Dr. Vandana Kapase on remand : डॉ. वंदना कापसे को अब साईंखेड़ा पुलिस ने लिया रिमांड पर, अस्पताल का अतिक्रमण भी ढहाने की है तैयारी
Dr. Vandana Kapse has now been taken on remand by the Saikheda Police, preparations are also being made to demolish the encroachment of the hospital
|
मुलताई/बैतूल। बैतूल के करूणा हॉस्पिटल की संचालक डॉ. वंदना कापसे को अब साईंखेड़ा पुलिस ने दो दिन की रिमांड पर लिया है। उनसे पुलिस द्वारा अवैध गर्भपात के एक मामले में पूछताछ की जाएगी। सोमवार को न्यायालय से पुलिस ने दो दिन की रिमांड पर लिया है। दो दिन पूछताछ के बाद आरोपी को बुधवार कोर्ट में पेश किया जाएगा।
इस संबन्ध में साईंखेड़ा पुलिस ने बताया कि साईंखेड़ा थाना अंतर्गत तीन से चार माह पूर्व के दुष्कर्म के एक मामले में तीन माह का अवैध गर्भपात बैतूल लिंक रोड स्थित करूणा हॉस्पिटल में कराया गया था। इसी मामले में पूछताछ के लिए हॉस्पिटल की संचालिका वंदना पति भगवत कापसे को दो दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ के बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।
इधर डॉक्टर के अस्पताल निर्माण में हुए अतिक्रमण को हटाने की भी नगर पालिका की तैयारी है। नगर पालिका द्वारा अस्पताल निर्माण के लिए किए गए अतिक्रमण की नापजोख करने के बाद नोटिस और रिमाइंडर भी जारी किए जा चुके हैं। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही अस्पताल का अवैध हिस्सा नगर पालिका और प्रशासन द्वारा ढहाया जाएगा।
गौरतलब है कि आमला क्षेत्र के एक कोचिंग संचालक द्वारा नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म और फिर उसका गर्भपात कराए जाने के मामले के खुलासा होने पर करुणा हॉस्पिटल की करतूत सामने आई थी। उस मामले में कार्रवाई के बाद और भी पीड़िताएं सामने आई थीं।
इस पर डॉक्टर के विरुद्ध और भी प्रकरण दर्ज किए गए। पहले मामले में तो डॉक्टर को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है, लेकिन बाद में दर्ज हुए मामलों के कारण डॉक्टर ने फिर न्यायालय में सरेंडर किया था। उसके बाद इन अन्य मामलों को लेकर पुलिस द्वारा उनसे पूछताछ की जा रही है।
•bail application rejected : गर्भपात की आरोपी डॉ. वंदना कापसे का जमानत आवेदन न्यायालय ने किया निरस्त
•करुणा हॉस्पिटल : बगैर अनुमति और धोखाधड़ी से खरीदी थी सोनोग्राफी मशीन, एक और एफआईआर दर्ज
•गर्भपात मामला : पुलिस ने आरोपी के माता-पिता की निशानदेही पर बोरवेल से जब्त किया भ्रूण