पानी के टांके में बैठे थे नागराज, सर्पमित्र ने दोनों का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा, दोनों थे बेहद जहरीले कोबरा सांप
Nagraj was sitting in a water tank, Sarpamitra rescued both of them and left them in the forest, both were very poisonous cobra snakes
|
बैतूल जिले के मुलताई शहर में दो अलग-अलग स्थानों पर घरों के टांकों में कोबरा सांप छिपकर बैठे थे। इसकी जानकारी लगते ही सर्प मित्र को बुलाया गया। सर्पमित्र ने टांकों से इन कोबरा सांपों को सुरक्षित बाहर निकालकर जंगल में छोड़ दिया।
the snake turned out : शाहपुर कॉलेज के आवासीय परिसर में निकला नाग, सर्प मित्र ने पाया काबू
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को कामथ में रहने वाले संतोष पवार के घर पानी के टांके में कोबरा सांप गिरा दिखा। उन्होंने तत्काल ही सर्प मित्र श्रीकांत विश्वकर्मा को सूचना दी। इस पर श्री विश्वकर्मा द्वारा टार्च की रोशनी में टांके से बाहर निकाला गया।
दूसरी ओर पारेगांव रोड क्षेत्र में रहने वाले राजेश पवार के घर भी पानी के टांके में एक कोबरा सांप होने की जानकारी उन्हें मिली। इस पर उन्होंने वहां भी जाकर सांप का रेस्क्यू कर बाहर निकाला। श्री विश्वकर्मा ने दोनों कोबरा सांपों को जंगल में छोड़ दिया है।