Accident : बैतूल-इंदौर नेशनल हाइवे पर पलटा ट्रक, दो घंटे तक लगा रहा जाम, फिर खेत से रास्ता बनाकर निकाले वाहन
Truck overturned on Betul-Indore National Highway, jammed for two hours, then vehicles pulled out of the field
|
बैतूल। बैतूल-इंदौर नेशनल हाइवे (NH) पर शनिवार शाम को कुरसना के पास एक ट्रक पलट गया। इससे करीब दो घंटे तक हाइवे पर यातायात ठप रहा। इसके बाद हाइवे के बगल में खेत से रास्ता बनाकर वाहन निकाले गए। इस लिंक पर क्लिक कर देखें घटनास्थल का वीडियो…👇
https://youtube.com/shorts/5QX7YSNZeNQ?feature=share
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शाम करीब 5 बजे आलमगढ़ से आगे कुरसना के पास बैतूल से इंदौर जा रहा ट्रक पलट गया। आलमगढ़ के समाजसेवी अकरम पटेल ने ‘बैतूल अपडेट’ को बताया कि ट्रक के अनियंत्रित होकर रोड पर पलट जाने से जाम लग गया था। करीब 2 घंटे के बाद जेसीबी से रोड बनाकर वाहनों को निकाला गया और जाम खुला। सूचना पर डायल 100 और चिचोली पुलिस मौके पर पहुंच गई थी।
[…] […]