Accident : ट्रक से टकराए बाइक सवार, गंभीर रूप से हुए जख्मी, डायल 100 ने पहुंचाया जिला अस्पताल
Bike rider collided with truck, seriously injured, Dial 100 reached district hospital
|
बैतूल। बैतूल-इंदौर नेशनल हाइवे (NH) पर बीती रात ग्राम महदगांव में एक बाइक ट्रक से टकरा गई। इससे बाइक पर सवार दोनों युवक बुरी तरह जख्मी हो गए। सूचना मिलने पर डायल 100 ने उन्हें जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। घायल युवक भीमपुर के रहने वाले हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भीमपुर निवासी आकाश (18) और शिवपाल (18) बीती रात करीब डेढ़ बजे बैतूल से भीमपुर की ओर जा रहे थे। इसी बीच उनकी बाइक ट्रक में जा घुसी। जिसके चलते दोनों ही युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि बाइक चालक युवक के दोनों ही पैर बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। वहीं उसके चेहरे एवं शरीर के अन्य स्थानों पर भी गहरी चोट लगी है।
दूसरे युवक के चेहरे पर गंभीर चोटें आई है। दोनों युवकों की हालत इतनी खराब थी कि वे कुछ बताने की स्थिति में नहीं थे। हंड्रेड डायल द्वारा उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस ने बताया कि ग्राम महदगांव के किसी ट्रक में यह जा घुसे और गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायल युवकों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
Accident : तेज रफ्तार पिकअप पलटी, आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल, डायल 100 ने पहुंचाया अस्पताल