अंतर्राष्ट्रीय महिला कुश्ती में रजत पदक विजेता शिवानी पवार डोंगरे को सुखवाड़ा ने दी 31 हजार रुपये की पुरस्कार राशि
Sukhwara gave prize money of 31 thousand rupees to Shivani Pawar Dongre, silver medalist in international women's wrestling
सर्बिया में अंतर्राष्ट्रीय महिला कुश्ती में रजत पदक जीतकर घर, परिवार, समाज, राज्य और देश का नाम रौशन करने वाली बेटी शिवानी पवार डोंगरे के खाते में 31,000 रुपये की पुरस्कार राशि सुखवाड़ा द्वारा हस्तांतरित कर दी गई।
यह पुरस्कार राशि डहुआ आयोजन में सुखवाड़ा द्वारा कुमारी शिवानी पवार डोंगरे को दी जानी थी पर राष्ट्र मंडल खेल की तैयारी कर रही शिवानी पवार का अवकाश स्वीकृत न हो पाने से वह आयोजन में उपस्थित नहीं हो सकी थी।
राष्ट्रीय भर्तृहरि विक्रम भोज पुरस्कार समिति का तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह अब 17 अप्रैल को
आयोजन में न आ पाने पर खेद जताते हुए शिवानी पवार डोंगरे द्वारा इस सम्मान के लिए आभार माना गया है। ज्ञात हो, यह पुरस्कार राशि राष्ट्रीय भर्तृहरि विक्रम भोज पुरस्कार समिति भारत द्वारा दी जाने वाली पुरस्कार राशि के अलावा है।