Speculative : प्रभात पट्टन में बस स्टैंड पर सरेआम लिख रहा था सट्टा पट्टी, पुलिस ने दबोचा, 20 हजार रुपए जप्त
Satta Patti was writing publicly at the bus stand in Prabhat Pattan, police caught, 20 thousand rupees confiscated
प्रभात पट्टन के बस स्टैंड पर एक युवक सरेआम नियम कायदों की धज्जियां उड़ाते हुए गुमठी में बैठकर सट्टा पट्टी लिख रहा था। युवक का सट्टा पट्टी लिखने का गोरखधंधा कई दिनों से जारी था। सोमवार रात में सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश देकर युवक को रंगे हाथ सट्टा पट्टी लिखते हुए दबोचा।
प्रभातपट्टन सहायता केंद्र के प्रभारी उप निरीक्षक उत्तम मस्तकार ने बताया कि बस स्टैंड पर स्थित शौचालय के बाजू में स्थित गुमठी में ग्राम के ही निवासी युवक शुभम पिता राजू शिवहरे के द्वारा सट्टा पट्टी लिखने की सूचना मिली थी। दबिश देकर गुमठी से शुभम को सट्टा पट्टी लिखते हुए पकड़ा है।
शुभम के पास से 20 हजार रुपए नकद, एक मोबाइल और लिखी हुई सट्टा पर्ची जप्त की है। श्री मस्तकार ने बताया शुभम खुद ही सट्टा पट्टी लिखता था और स्वयं ही खायवाड था। पुलिस ने आरोपी शुभम शिवहरे के खिलाफ सट्टा एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।