युवा दवा व्यवसाई ने अज्ञात कारणों से की आत्महत्या, घर में साड़ी के फंदे से लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस
बैतूल जिले के भौंरा ग्राम में एक युवा मेडिकल व्यवसाई ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रात करीब 10 बजे अपने ही घर में साड़ी का फंदा बनाकर उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने सूचना मिलने पर शव का पीएम कराया और जांच शुरू की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार योगेश (गोलू) पिता इमरत खातरकर (34) की भौंरा बस स्टैंड पर दवाई की दुकान है। बीती रात अज्ञात कारणों से उसने अपने ही घर में साड़ी का फंदा बनाया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मिलनसार और सामाजिक व समाजसेवा के कार्यों में हमेशा सक्रिय रहने वाले गोलू ने यह कदम क्यों उठाया, यह कोई सोच ही नहीं पा रहा है।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की है। पुलिस ने युवक का शव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर लाया। जहां पीएम करा कर शव को परिजनों को सुपुर्द किया गया है। पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुटी है।