हॉट एक्सल दिखते ही सतर्कता दिखा कर टाली थी रेल दुर्घटना, अब मिला यह पुरस्कार

  • विजय सावरकर, मुलताई
    मध्य रेल के महाप्रबंधक अनिल कुमार लाहोटी ने जोन के अंतर्गत आने वाले 10 कर्मचारियों को ‘महाप्रबंधक सुरक्षा पुरस्कार’ (General Manager Safety Award) प्रदान किया। यह कर्मचारी मुंबई,  नागपुर,  पुणे,  सोलापुर और भुसावल मंडल के हैं। इनमें बैतूल जिले से भी एक कर्मचारी शामिल हैं।

    गजब का इनाम: बच्चों ने लाए बेहतरीन रिजल्ट तो पुरुस्कार में मिले सुअर के बच्चे…!

    छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस मुंबई में आयोजित एक समारोह में, ड्यूटी के दौरान उनकी सतर्कता,  अप्रिय घटनाओं को रोकने में उनके योगदान और जनवरी 2022 के दौरान ट्रेन संचालन में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुरस्कार दिए गए। इस पुरस्कार में एक पदक, प्रशस्ति प्रमाण पत्र,  अनुकरणीय सुरक्षा कार्य का एक प्रशस्ति पत्र और रुपये 2000 का नकद पुरस्कार शामिल है।

    बैतूल की लघु फिल्म को नेशनल अवार्ड, बच्चों की खरीद-फरोख्त पर है आधारित

     
    मुलताई क्षेत्र के ट्रैक मेंटेनर शिवपाल कनैहा ने 13 जनवरी 2022 को गेटमैन ड्यूटी पर कार्य करते हुए मालगाड़ी के चौथे डिब्बे में हॉट एक्सल  देखा। इस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रेन को रोकने की कोशिश की। साथ ही स्टेशन प्रबंधक मुलताई को सूचित किया। और इस तरह एक संभावित दुर्घटना टल गई।

    जेईई, आईआईटी, एनडीए में चयनित बच्चों का किया गया सम्मान
     
    इस उत्कृष्ट कार्य के लिए उन्हें सम्मानित और पुरस्कृत किया गया। महाप्रबंधक श्री लाहोटी ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि पुरस्कार विजेताओं ने एक सराहनीय काम किया है। रेलवे कर्मचारियों द्वारा सुरक्षित काम करने के लिए दिखाई गई ऐसी 24×7 सतर्कता दूसरों को प्रेरित करेगी और यात्रियों की सुरक्षा की दिशा में ईमानदारी से काम करेगी।

    महिलाओं के लिए काम करने वालों को मिलेंगे पुरस्कार, 10 फरवरी तक कर सकते हैं आवेदन
     
    इस अवसर पर दादाभाई अपर महाप्रबंधक एवं आलोक सिंह प्रधान मुख्य सुरक्षा अधिकारी, मुकुल जैन प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक, अश्विनी सक्सेना प्रधान मुख्य अभियांत्रिकी एवं मध्य रेल के विभाग के अन्य प्रमुख प्रमुख उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में सभी संभाग वस्तुतः शामिल हुए।

    राष्ट्रीय भर्तृहरि विक्रम भोज पुरस्कार समिति का तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह अब 17 अप्रैल को

  • Related Articles

    Back to top button

    Adblock Detected

    Please consider supporting us by disabling your ad blocker