बैतूल की क्रिंणा की बड़ी उपलब्धि: करण जौहर की फिल्म गहराइयां का संगीत किया रिकॉर्ड
बैतूल में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं। समय-समय पर यह प्रतिभाएं राष्ट्रीय ही नहीं अंतरराष्ट्रीय फलक पर भी बैतूल का नाम रोशन करती आई है। इसी कड़ी में अब बैतूल की क्रिंणा का नाम भी जुड़ गया है।
क्रिंणा ने हाल ही में दिग्गज और जाने-माने फिल्म निर्देशक करण जौहर की फिल्म गहराइयां का संगीत रिकॉर्ड करवा कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। बैतूल शहर और जिले के लिए यह गौरव की बात है।
धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही करण जौहर निर्देशित फिल्म गहराइयां का म्यूजिक बैतूल की बेटी क्रिंणा की देखरेख में रिकॉर्ड किया गया है। बैतूल के लिए यह गौरव की बात है। देश की फिल्म इंडस्ट्री में करण जौहर एक जाना पहचाना और बड़ा नाम है।
फिल्म इंडस्ट्री में करण जौहर के साथ काम करने की तमन्ना बड़े-बड़े कलाकारों के मन में रहती है। वहीं बैतूल की एक बेटी को अपनी प्रतिभा के चलते उन्हें करण जौहर की फिल्म गहराइयां का संगीत देने का मौका मिला है।
बैतूल के प्रमुख व्यवसायी, सक्रिय समाजसेवी बाबा शाह की भतीजी एवं प्रमुख इलेक्ट्रानिक्स व्यवसायी उमेश शाह-श्रीमती चंदन शाह की सुपुत्री क्रिंणा शाह को मुंबई में करण जौहर की फिल्म गहराइयां में म्यूजिक रिकार्डिंग एवं साउंड की महती जिम्मेदारी मिली है।
फिल्म के म्यूजिक रिकॉर्डिंग की क्लीयरिटी के लिए भी रिकॉर्डिंग इंजीनियर क्रिंणा शाह को ही जवाबदारी मिली थी। गहराइयां की टाईटल में पांच बार क्रिंणा शाह का नाम आया है। शाह परिवार के ईष्टमित्रों- शुभचिंतकों ने क्रिंणा की उपलब्धि पर बधाई प्रेषित की है।