
नियमानुसार कार्यवाही करें पुलिस प्रशासन, घटनाक्रम पर नजर रखे हैं कांग्रेस: समीर खान
Betul Update : बैतूल। कांग्रेस चुनाव कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार विधान सभा चुनावों के ठीक दो दिन पहले कोतवाली पुलिस ने मकान में रखी अवैध अंग्रेजी शराब का जखीरा जब्त कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया, लेकिन १५ घण्टे बीत जाने के बावजूद आरोपियों पर प्रकरण दर्ज नहीं किया जा सका। प्रदेश कांग्रेस सचिव समीर खान ने पुलिस प्रशासन से नियमानुसार कार्यवाही किये जाने की मांग की है।
- Read Also :Nilay Daga Jansampark : किसानों के 5 एचपी तक बिल माफ, 10 एचपी तक के हाफ : निलय विनोद डागा
शराब कौन बांट रहा था , किस पार्टी द्वारा बंटवाई जा रही थी, इसका खुलासा गुरुवार दोपहर तक नहीं होने के बाद राजनैतिक दल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। कांग्रेस जनों ने भी इस प्रकरण में पूर्ण पारदर्शिता के साथ कार्यवाही किये जाने की मांग पुलिस प्रशासन से की है।
- Read Also :Nilay daga jansampark : दादाजी की कुटी में पूजा अर्चना के बाद जनता के बीच पहुंचे निलय विनोद डागा
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए कोतवाली पुलिस बुधवार रात सर्चिंग पर लगी हुई थी। तभी सूचना मिली कि टिकारी क्षेत्र में एक मकान में शराब की पेटियां रखी हुई हैं। मौके पर पहुंचकर जब पुलिस ने मकान की तलाशी ली तो मकान के भीतर अवैध रूप से रखी शराब बरामद कर लिए गयी। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक जब्त की गई शराब एक पार्टी (कांग्रेस नहीं) द्वारा बांटे जाने की मौखिक जानकारी दी गयी है। बताया गया कि इस दौरान कोतवाली पुलिस ने मौके से लगभग २१ पेटी शराब जब्त की ओर अपने वाहन में भरकर कोतवाली ले आई। बताया जा रहा है कि, पुलिस ने दो आरोपियों को भी हिरासत में लिया है।
पूरे मामले को लेकर जब कोतवाली टीआई आशीष सिंह पवार से जानकारी मांगी गई तो उनका कहना था कि, प्रकरण के सम्बंध में प्रेस नोट जारी कर जानकारी दी जाएगी। लेकिन पहली प्राथमिकता के मुताबिक पुलिस बल पोलिंग बूथों पर रवाना किया जाना है। इसके बाद जानकारी दी जाएगी।फिलहाल मामला आधर में लटका हुआ है। इधर कांग्रेसी पूरे मामले पर अपनी नजर रखे हुए हैं।
कांग्रेस नेता समीर खान का कहना है कि उनकी जानकारी के मुताबिक पुलिस ने मौके से २१ पेटी अंग्रेजी शराब जब्त की है। लेकिन प्रकरण कायम करने में लेटलतीफी कहीं ना कहीं प्रकरण को दबाने जैसा प्रतीत हो रहा है। आबकारी के नियम के अनुसार ५ पेटी से अधिक शराब जब्ती में आरोपीयों के खिलाफ धारा ३४/२ के तहत प्रकरण दर्ज किया जाना चाहिए। जिसमें जमानत तक का प्रावधान नहीं है। लेकिन देखना ये है कि, पुलिस इस मामले में किस तरह कायमी करेगी।अगर प्रकरण में सही कार्यवाही नहीं की जाती है तो कांग्रेसियों को इसका विरोध करने पर मजबूर होना पड़ेगा।