उपलब्धि: श्रेया ने पेश किया ‘ऑर्थोडॉन्टिक्स का इतिहास’ विषय पर शोध लेखन

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    कोल नगरी शोभापुर कॉलोनी की मेधावी बिटिया ने पीपुल्स मेडिकल कॉलेज में अध्ययन करते हुए ऑर्थोडॉन्टिक्स का इतिहास (history of orthodontics) विषय पर अपना शोध लेखन प्रस्तुत किया है। इसे मेडिकल कॉलेज के एचओडी (HOD), गाइड (Guide) एवं विषय विशेषज्ञों द्वारा खूब सराहा गया है।

    श्रेया ने कर्म को अपनी पूजा मानते हुए चिकित्सा जगत के लिए अनुकरणीय काम किया है। शोध प्रबंध के अभिस्वीकृति पेज पर इसका उल्लेख करते हुए श्रेया ने बताया कि मेरी इस छोटी सी उपलब्धि का श्रेय दादा स्वर्गीय कौशल प्रसाद श्रीवास्तव एवं दादी भाग्यवंती देवी से मिली प्रेरणा है। साथ ही पिता प्रदीप श्रीवास्तव एवं माता रजनी श्रीवास्तव के मार्गदर्शन का यह प्रतिफल है। ऐसा करके श्रेया ने अपने नगर और परिवार का नाम रोशन किया है।

    श्रेया के पिता डब्ल्यूसीएल में अधिकारी एवं माता हायर सेकेंडरी विद्यालय की प्राचार्य हैं। श्रेया की सफलता पर भाई श्रेयस, माता-पिता, रिश्तेदारों समेत, राजेश तुरिया, त्रिभुवन वर्मा, अनिल मानके, सरिता कापसे और अनेक शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

  • Related Articles

    Back to top button

    Adblock Detected

    Please consider supporting us by disabling your ad blocker