शहीदों का पुण्य स्मरण कर अर्पित की श्रद्धांजलि

बैतूल। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर खेड़ली के अमर शहीद लांस नायक दिलीप उईके की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर देश के तमाम ज्ञात तथा अज्ञात शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई।

शहीद दिलीप उईके की माताजी शिवकली उईके ने सर्वप्रथम बेटे की प्रतिमा को तिलक लगाकर दीप जलाया और अश्रुपूरित मन से माल्यार्पण किया। मां की आंखों से गिरते आंसुओं ने माहौल गमगीन कर दिया।

इसके पश्चात कार्यक्रम में उपस्थित रमेश वर्मा मलकापुर, गौरीशंकर गोचरे, रामाधार धामोडे, गोविंद टिकमे, भगवत टिकमे, संतोष टिकमे, ओमकार भारती, उमाशंकर विश्वकर्मा, परसु वानखेडे, बवाने जी आठनेर, रोहित गोचरे खेड़ली ने शहीद की प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती जलाकर अपनी भावनाएं प्रेषित की।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker