अनेकता में एकता, भारत की विशेषता: डॉ. गौतम

ग्वालियर। गोपाल किरन समाजसेवी संस्था ग्वालियर ने गणतंत्र दिवस का आयोजन डॉ. अम्बेडकर पार्क, शील नगर, बहोड़ापुर, ग्वालियर में आयोजित किया। इसकी थीम मेरी शान, भारत का संविधान थी।

नगर निरीक्षक पुलिस बहोड़ापुर थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार के आतिथ्य में ध्वज फहराया गया। श्री सिकरवार ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे कार्यक्रम में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। हम अच्छा और बेहतर कार्यक्रम सभी मिल जुल कर करते रहेंगे। सुनीता गौतम ने कहा कि इसमें सभी की एकता देखने को मिली। सभ्यता व संविधान भी यही कहता है।

डॉ. प्रवीण गौतम ने कहा अनेकता में एकता भारत की विशेषता है। किसी का मन दुखी है तो उसको समझे। भारत के निर्माण में सभी को साथ लेकर चलें। डॉ. अम्बेकडकर किसी एक के नहीं, सभी के हैं। श्रीप्रकाश सिंह निमराजे, अध्यक्ष, गोपाल किरन समाजसेवी संस्था ग्वालियर ने गणतंत्र दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. प्रवीण गौतम, निर्मला पारस, जहाँआरा, अवनी गौतम, अनुष्का गौतम, जीएसएस बरेलिया, जगदीश मौर्य, रीना शाक्य, मान सिंह पंडोरिया,अमर सिंह बंसल, गया लाल आर्य, गीता टेगोर, विवेक आर्य, राकेश कोतवाल, पवन जी, राजेश राजोरिया, सुनील बरेलिया, ज्योति गौतम, रामनाथ मास्टर, निर्मला पारस, सीमा पंडोरिया, रेखा आर्य,पार्वती बंसल,कान्ता राजोरिया, काजल कदम, ज्योति गौतम, मानसिंह पांडोरिया उपस्थित हुए।

आयोजन में जयजीत अनुसूचित जाति, जनजाति कल्याण समिति का सहयोग रहा। कार्यक्रम में प्रमाण पत्र व कैलेंडर वितरित किए गए। आभार प्रदर्शन जहांआरा ने किया।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker