सीएम के दौरे को लेकर कलेक्टर पहुंचे कान्हावाड़ी, देखी व्यवस्थाएं

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    कान्हावाड़ी गांव में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर कलेक्टर अमनबीर सिंह बैस ने आज कान्हावाड़ी का दौरा कर व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने कान्हावाड़ी में नराग्र वाटिका, खेड़ापति मंदिर, मेघनाथ स्थल देखा, मॉडल स्कूल, राशन दुकान, पंचायत भवन का निरीक्षण किया। मॉडल स्कूल की लैब देखकर कलेक्टर बहुत प्रभावित हुए।

    उन्होंने प्राचार्य विवेक तिवारी को इसे मॉडल बनाने के लिए आवश्यक संसाधनों की सूची बनाकर प्रेषित करने के निर्देश दिए। इस दौरान एसडीएम अनिल सोनी, एसडीओपी महेंद्र सिंह चौहान, भाजपा नेता विशाल बत्रा, दीपक उइके, तहसीलदार अशोक डेहरिया, सीईओ प्रवीण इवने, चौकी प्रभारी नेपाल सिंह, सरपंच कमलेश परते, बीइओ श्री रघुवंशी, उपयंत्री महेश कीर सहित प्रशासनिक अमला साथ था।

    उल्लेखनीय है कि कान्हाबाड़ी गाँव में रविवार को सीएम शिवराज सिंह विजिट कर सकते हैं। हेलीपैड के लिए कलेक्टर ने फूलगोहान रोड पर एक खेत का निरीक्षण भी किया। दूसरी ओर सीएम के बुधनी में प्रस्तावित कार्यक्रम के चलते कान्हावाड़ी का दौरा निरस्त होने की अटकलें भी लगाई जा रही हैं।

  • Related Articles

    Back to top button

    Adblock Detected

    Please consider supporting us by disabling your ad blocker