महिलाओं ने दिखाया उत्साह: फेंका गोला, लगाई कुर्सी और चम्मच दौड़

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    आनन्द उत्सव के दूसरे दिन ग्राम पंचायत सिमोरी में महिलाओं व बुजुर्गों ने भी दम दिखाया। महिलाओं ने कुर्सी दौड़,चम्मच दौड़ व गोला फेंक कर यह साबित कर दिया कि वे पीछे नहीं हैं। गोला फेंक प्रतियोगिता में कल्पना धुर्वे दूसरे स्थान पर और कविता धुर्वे प्रथम स्थान पर रहीं। कुर्सी दौड़ में प्रथम शांता पांसे व दूसरे स्थान पर कविता धुर्वे रहीं।

    चम्मच दौड़ में प्रथम सीमा वरकड़े, दूसरे स्थान पर कौटिका घाणेकर रही। रस्सा कस्सी में प्रथम बुजुर्ग कौशल्या धुर्वे की टीम रही तो पुरुष वर्ग में सबसे ज्यादा दूर 10 मीटर तक गोला फेंक कर प्रथम स्थान बालचंद वरकड़े ने व दूसरा स्थान सतीश कुमरे ने प्राप्त किया। मटकी फोड़ में प्रथम स्थान कल्पना धुर्वे ने प्राप्त किया। इसके साथ ही श्रीनाथ कुमरे ने मटकी फोड़ में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

    इस अवसर पर शैलेन्द्र बिहारिया ताप्ती क्लब सिमोरी ने कहा कि खेलों से हमारी प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। खेल व आनन्द से मानसिक तनाव दूर होते हैं। इस अवसर पर सन्तोष बडौदे समाजसेवी, यादोराव नागले, संजय माथानकर, पंडरी पाटणकर, किरण कुंभारे, गुलाबराव कुंभारे, सुनील नागले, ममता नागले, मनीराम लोखंडे, ममता गोहर, राधिका पटैया ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई। सचिव बलराम पवार ने सभी बुजुर्गों का सम्मान किया।

  • Related Articles

    Back to top button

    Adblock Detected

    Please consider supporting us by disabling your ad blocker