युवती से 25950 रुपये वसूले, 5.13 लाख का नोटिस भी थमाया
ऑनलाइन जॉब के बहाने एक कथित कम्पनी ने बैतूल की एक युवती से काम भी करवा लिया और उसी से रुपये भी वसूल रहे हैं। उनके द्वारा दिखाए गए डर से दहशत में आकर युवती ने उन्हें 25950 रुपये दे भी दिए। इसके बाद उसे एक कथित नोटिस देकर 513830 रुपये और मांगे जा रहे हैं। जालसाजी का शिकार हुई युवती ने कम्पनी पर ठगी का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत आज एएसपी से की है।
बैतूल के चंद्रशेखर वार्ड की निवासी श्रुति वालुजकर ने अपने आवेदन में बताया है कि मेरे द्वारा मोबियस इंटरनेशनल कंपनी से ऑनलाइन जॉब हेतु रजिस्ट्रेशन किया गया था। जिसके बाद 8 जनवरी 2022 को मेरे नंबर पर 08695159051 नंबर से फोन आया कि आपको ऑनलाइन डाटा एंट्री का काम दिया जा रहा है। इस मेल आईडी [email protected] द्वारा आपकी सैलरी 15867 रुपये दी जाएगी। इसके बाद 9 जनवरी को कार्य दिया गया। इसे मैंने 12 जनवरी 2022 तक पूर्ण कर भेज दिया। अगले दिन 13 जनवरी को उनका फोन आया कि आप का कार्य पूर्ण नहीं किया है। एग्रीमेंट की टर्म्स एंड कंडीशन्ड के तहत आपको अब करेक्शन पेनाल्टी 02865883454 नंबर पर 25950 रुपये देना होगा। मैंने घबराकर गूगल पे के माध्यम से यह राशि भेज सी।
यह भी पढ़ें… पोस्ट ऑफिस में खाता खोलने के नाम पर करता था ठगी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
उन्होंने पुनः मुझ पर दबाव देकर 15 जनवरी को 09735134715 नंबर पर 23890 रु मांगे। रुपये नहीं देने पर उन्होंने मुझे कानूनी कारवाई में फंसाने का कहकर डराया, धमकाया। उन्होंने यह भी कहा कि आपको आगे तकलीफ होगी। सरकारी जॉब, पासपोर्ट और कोई गवर्नमेंट काम नहीं मिल पाएगा। यह कहकर मुझ पर भारी दवाब बनाया जा रहा।
यह भी पढ़ें… पुलिस और बैंक अफसरों ने ग्राहकों को बताए धोखाधड़ी से बचने के उपाय
इसके साथ-साथ कॉन्ट्रैक्ट के खिलाफ जाने पर 513830 रुपये का कानूनी नोटिस मेल आईडी [email protected] काम के माध्यम से भेजा है। इन सब से मैं मानसिक रूप से प्रताड़ित हो गई हूं। आवेदिका ने गुहार लगाई है कि ऑनलाइन फ्रॉड एवं कानूनी प्रक्रिया में फंसाने की धमकी देकर 25950 रुपये वसूलने के मामले में पर उचित कार्रवाई करने का कष्ट करें।
यह भी पढ़ें… मुलताई की कुमकुम ने विशाखापट्टनम में जीता कांस्य पदक