कोहरे के कारण हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक
शक्कर के कट्टे भर कर बैतूल से जा रहा था भोपाल
बैतूल-इटारसी नेशनल हाईवे पर गुरुवार शाम घने कोहरे के कारण सुबह 5 बजे के लगभग एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे नेशनल हाईवे पर कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ। यह ट्रक शक्कर भर कर बैतूल से भोपाल जा रहा था।
|
हाईवे पर तेज रफ्तार कार पलटी: एक की मौत, तीन गंभीर
जानकारी के अनुसार आज सुबह बेहद घना कोहरा था। इसके चलते विजिबिलिटी बेहद कम हो गई थी। इसके चलते बैतूल से भोपाल की ओर जा रहा एक ट्रक बरेठा घाट पर अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक चालक के अनुसार घने कोहरे के कारण कुछ समझ ही नहीं आया।
नेशनल हाईवे पर पलटा 407 वाहन: दस लोग घायल, पांच बैतूल रेफर
ट्रक पलटने के कारण कुछ देर के लिए नेशनल हाईवे पर यातायात भी प्रभावित हुआ। इस पर सड़क पर पलटे ट्रक को एक ओर किया गया। इसके बाद यातायात बहाल हो पाया। यही नहीं एक दूसरे ट्रक में शक्कर के कट्टे भरकर भोपाल भिजवाए गए।