हॉट स्पॉट बन रहा बैतूल शहर, दो दिन में मिले 21 पॉजिटिव

बैतूल। सोमवार को कोरोना का विस्फोट होने के बाद मंगलवार को थोड़ी राहत है। आज जिले में 13 ही नए मरीज मिले हैं। हालांकि एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 150 के पार 152 पर पहुंच गया है। कल एक ही दिन में 62 नए मरीज मिले थे। इससे हड़कंप मच गया था। बैतूल शहर में जरूर स्थिति लगातार खतरनाक होती जा रही है।

यह भी पढ़ें… बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका, कम्पनियों में पा सकेंगे नौकरी

सीएमएचओ डॉ. एके तिवारी ने बताया कि आज 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मंगलवार रात्रि में आई रिपोर्ट के बाद एक्टिव केस बढ़ कर 152 हो गए हैं। वहीं 4 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। आज आए मरीजों में सबसे ज्यादा बैतूल के हैं। जिनकी संख्या 8 है। इसके अलावा 3 घोड़ाडोंगरी, 1 शाहपुर और 1 मुलताई का मरीज शामिल है। कल जिले में एक्टिव केस 143 थे। आज 4 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। इस तरह अब जिले में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 152 पर पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें… बैतूल में बेकाबू हुआ कोरोना, आज 62 नए पॉजिटिव मिले

बैतूल शहर में बिगड़ रहे हालात
जिले के लिए भले ही थोड़ी राहत आज महसूस हुई है, लेकिन बैतूल शहर में स्थिति लगातार बिगड़ रही है। बैतूल हॉटस्पॉट बनता जा रहा है। कल अकेले बैतूल शहर में 13 मरीज मिले थे। आज 8 मरीज मिले हैं। मात्र 2 दिनों में यहां 21 नए मरीज मिल चुके हैं। इससे शहर वासियों के माथे पर चिंता की लकीरें खींचना चालू हो गई हैं।

यह भी पढ़ें… खबर का असर: चंद घंटों में बना नि:शक्तता प्रमाण पत्र, मिलेगी पेंशन

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker