अतिथि शिक्षकों ने लगाई गुहार: भविष्य सुरक्षित करें सरकार

फाइल फोटो
  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    अतिथि शिक्षकों (guest teachers) ने कार्य अनुभव के आधार पर विभागीय पात्रता परीक्षा लेकर अपना भविष्य सुरक्षित किए जाने की गुहार प्रदेश सरकार से लगाई है। अतिथि शिक्षकों का कहना है कि बीते कई सालों से लगातार उनका शोषण (Exploitation) हो रहा है। उनका कहना है कि यदि उनके साथ न्याय नहीं हुआ तो उनका भविष्य पूरी तरह तबाह हो जाएगा।

    यह भी पढ़ें… ज्ञान के साथ सुरों के भी महारथी: संभाग में अव्वल रहे शिक्षक विक्रांत गावंडे

    आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष केसी पवार ने बताया कि अतिथि शिक्षकों की स्थिति अत्यंत दयनीय है। वे विगत 14-15 वर्षों से लगातार शासकीय स्कूलों में अल्प मानदेय पर अपनी सेवा पूर्ण निष्ठा, लगन व ईमानदारी के साथ देते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन करते आ रहे हैं। हमें प्रतिमाह मानदेय वर्ग-3 को 5000, वर्ग-2 को 7000 और वर्ग-1 को 9000 रुपये मात्र दिया जाता है।

    यह भी पढ़े… स्कूलों में अचानक पहुंचे अफसर तो नजारा देख पड़े हैरत में, शिक्षकों के साथ जनशिक्षकों पर भी गिरी गाज

    इसमें से शासकीय छुट्टियों के साथ-साथ राष्ट्रीय त्योहारों जैसे 15 अगस्त और 26 जनवरी के साथ ही अन्य त्योहारों का मानदेय भी काट लिया जाता है। ऐसे में निर्धारित मासिक मानदेय में से भी कम मानदेय दिया जाता है। इसमें हमें अपने परिवारों का भरण-पोषण करना भी मुश्किल होता है।

    यह भी पढ़ें… छात्रा से अश्लील हरकत करने वाला शिक्षक आदित्य आर्य निलंबित, पहुंचा जेल

    संघ के प्रदेश महासचिव संतोष कहार ने बताया कि हमने अपने भविष्य को सुरक्षित कराने हेतु प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान के साथ-साथ शासन-प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराने समय-समय पर 14-15 वर्षों से लगातार ब्लॉक स्तर, जिला स्तर और प्रदेश स्तर पर भोपाल में हजारों बार धरना प्रदर्शन, क्रमिक भूख हड़ताल, आमरण अनशन, पैदल मार्च, तिरंगा यात्रा, चक्का जाम, जेल भरो आंदोलन इत्यादि के माध्यम से प्रदेश के मुखिया सहित शासन-प्रशासन को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन दिया। अपनी मांगों को पूरी कराना चाहा किंतु आज तक सरकार ने हमारी ओर ध्यान आकर्षित नहीं किया।

    यह भी पढ़ें… बंद होने वाला था स्कूल, शिक्षक ने दिला दिए उत्कृष्टता अवार्ड

    हमें आज तक सिर्फ और सिर्फ प्रदेश के मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री, विधायक और अन्य नेताओं से केवल आश्वासन मात्र विभागीय पात्रता परीक्षा आयोजित कराने का मिला है। विगत 12 नवंबर 2021 को स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नसरुल्लागंज में अतिथि शिक्षकों से विभागीय पात्रता परीक्षा देने को कहा। इसके पूर्व भी कई मंचों से उक्त घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गई किंतु आज तक इस संबंध में कोई कार्यवाही नहीं की गई।

    यह भी पढ़ें… शिक्षकों ने दिखाई संवेदनशीलता: साथी की मौत पर परिजनों को सौंपी एक लाख की एफडी

    आज भी आजाद स्कूल अतिथि शिक्षक संघ और प्रदेश के हजारों अतिथि शिक्षक-शिक्षिकाएं आस लगाए बैठे हैं। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि वे सर्वहारा वर्ग के मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने प्रदेश के सभी वर्गों की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए सभी की जायज मांगों को पूर्ण किया है।

    यह भी पढ़ें… जुझारू शिक्षक रवि सरनेकर बने आजाद अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष, बधाइयों का लगा तांता

    वे प्रदेश के स्कूल अतिथि शिक्षकों को भी निराश नहीं करेंगे और जायज मांग को दृष्टिगत रखते हुए अति शीघ्र कार्यानुभव के आधार पर स्कूल अतिथि शिक्षकों की विभागीय पात्रता परीक्षा आयोजित कराने उचित कार्यवाही कर आदेश जारी करेंगे तथा हजारों स्कूली अतिथि शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित करेंगे।

    यह भी पढ़ें… धांधलियों का मिला अंबार: प्रभारी और समूहों को हटाया, शिक्षकों का काटा वेतन

    प्रदेश अध्यक्ष केसी पवार, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष बीएम खान, प्रदेश महासचिव संतोष कहार, मीडिया प्रभारी मनोज सक्सेना, उपाध्यक्ष मुकेश रघुवंशी, कोषाध्यक्ष सादिक खान, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी राकेश खंडेलवाल, सुनील विश्वकर्मा और हजारों अतिथि शिक्षकों ने जल्द उनकी मांग पूरी करने की गुहार लगाई है।

    यह भी पढ़ें… सरकार न पुरानी पेंशन देंगी और ना ही करेगी संविदा कर्मचारियों को नियमित

  • Related Articles

    Back to top button

    Adblock Detected

    Please consider supporting us by disabling your ad blocker