अपाला सिंह को कोतवाली, हिंगवे को सारणी की कमान

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    सारणी में सट्टा कांड के बाद पुलिस महकमे में एसपी सिमाला प्रसाद ने फिर फेरबदल किया है। सूत्रों के अनुसार इंस्पेक्टर अपाला सिंह को बैतूल कोतवाली की कमान सौंपी गई है, जबकि अनुभवी इंस्पेक्टर रत्नाकर हिंगवे को सारणी टीआई बनाया गया है।

    यह भी पढ़ें… गजब की बेफिक्री: काउंटर बनाकर खुलेआम लिख रहे थे सट्टा

    सारणी में खदान कांड के बाद तत्कालीन टीआई आदित्य सेन को निलंबित करने पर उप निरीक्षक फतेबहादुर को प्रभारी थाना प्रभारी बनाया गया था। आज सट्टा कांड के सामने आने के बाद उन्हें भी निलंबित कर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें… बड़ी कार्यवाही: सारणी टीआई, एएसआई सहित 3 सस्पेंड

    ऐसे में अब सारणी जैसे संवेदनशील क्षेत्र की कमान अभी तक कोतवाल के रूप में पदस्थ इंस्पेक्टर रत्नाकर हिंगवे को सौंपी जा रही है। उनके स्थान पर अभी साईंखेड़ा में थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ तेज तर्रार निरीक्षक अपाला सिंह को पदस्थ किया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें.. आपसी विवाद में फोड़ा सिर, अस्पताल में कराया भर्ती

    सूत्रों के अनुसार इस सम्बंध में एसपी सिमाला प्रसाद ने आदेश जारी भी कर दिए है। आगामी एक-दो दिनों में दोनों ही अधिकारी अपना पदभार ग्रहण कर लेंगे।

  • Related Articles

    Back to top button

    Adblock Detected

    Please consider supporting us by disabling your ad blocker