नहीं पहना था मास्क, भरना पड़ा 19700 रुपये जुर्माना

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भी आप यदि मास्क नहीं पहन रहे हैं तो संभल जाइएं। अभी तक तो इससे केवल कोरोना संक्रमित होने का ही डर था। अब ऐसा करने पर जेब भी हल्की होगी। प्रशासन ने ऐसे लोगों पर जुर्माने की कार्यवाही शुरू कर दी है। गुरुवार को 197 लोगों से कुल 19700 रुपये जिले में वसूल किए गए।

    यह भी पढ़ें… बैतूल में कोरोना विस्फोट: अब हो चुके 23 मरीज

    यह भी पढ़ें… कोरोना के चलते बैतूल में लागू हुईं कई बंदिशें, आदेश जारी

    बैतूल-शाहपुर में सबसे ज्यादा लोगों पर कार्यवाही
    बैतूल नगर में मास्क नहीं लगाकर चलने वाले 77 लोगों से 7700 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। इसी तरह भैंसदेही में 7 लोगों से 700 रुपए, भीमपुर में 4 लोगों से 400 रुपए एवं आठनेर में 11 लोगों से 1100 रुपए का जुर्माना वसूला। शाहपुर में 54 लोगों पर पांच हजार 400 रुपए जुर्माने की कार्रवाई की गई।

    यह भी पढ़ें… एमपी में कोरोना का महाविस्फोट: 24 घण्टे में 1033 केस

    यह भी पढ़ें… अलर्ट… फिर बेलगाम होता जा रहा कोरोना, आज इतने नए मरीज मिले

    ग्रामीण अंचलों में भी जुर्माना वसूल किया गया
    घोड़ाडोंगरी में मास्क नहीं लगाने वाले 19 लोगों से 1900 रुपए जुर्माना वसूला गया। चिचोली में 22 व्यक्तियों के विरुद्ध जुर्माने की कार्रवाई की जाकर 2200 रुपए जुर्माना वसूला गया। आमला ब्लॉक के बोरदेही में मास्क नहीं लगाने वाले तीन व्यक्तियों पर 300 रुपए जुर्माने की कार्रवाई की गई। प्रशासन की इस कार्यवाही से हड़कंप मचा है।

    यह भी पढ़ें… 25 से 30 जनवरी के बीच रहेगा कोरोना की तीसरी लहर का पीक, बच्चों को सुरक्षित रखने यह करें

    यह भी पढ़ें… बड़ा खतरा: जिले में 5 और कोरोना मरीज मिले, एक्टिव केस बढ़कर 9 हुए

    बाजारों और दुकानों में पहुंचे अफसर
    समूचे जिले में लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करने आज भी रोको-टोको अभियान संचालित किया गया। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों के दलों द्वारा बाजारों एवं दुकानों में संपर्क किया गया। लोगों को मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की समझाइश दी गई। साथ ही सैनिटाइजर का उपयोग करने के लिए भी कहा गया।

    यह भी पढ़ें… बैतूल में एक और कोरोना पॉजिटिव, एक्टिव केस बढ़कर हुए दो

  • Related Articles

    Back to top button

    Adblock Detected

    Please consider supporting us by disabling your ad blocker