आमला में वायु सेना कर्मचारी की पत्नी और एक 14 वर्षीय बालक पॉजिटिव

  • अंकित सूर्यवंशी, आमला
    बैतूल जिले के आमला में स्थित एयर फोर्स स्टेशन (Air Force Station)में कार्यरत कर्मचारी की पत्नी के साथ ही एक अन्य 14 वर्षीय बालक की भी मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव (covid positive) रिपोर्ट आई है। एक दिन में 2 पॉजिटिव मिलने से लोगों की चिंता बढ़ गई है।

    बीएमओ डॉ. अशोक नरवरे ने बताया कि 3 जनवरी को दिल्ली से 39 वर्षीय वायुसेना कर्मचारी की पत्नी आमला पहुंची थी। उनका रैपिड एंटीजन टेस्ट (RAT) किया गया, जिसकी आज पॉजिटिव रिपोर्ट आई है। उन्हें क्वारेंटाइन किया गया है। वहीं कांटेक्ट हिस्ट्री (Contact History) भी खंगाली जा रही है।

    बैतूल में एक और कोरोना पॉजिटिव, लगातार बढ़ रहा खतरा

    इधर आमला के ही वार्ड नंबर 13 में स्थित एक 14 वर्षीय बालक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उक्त बालक हाट बाजारों में दुकान लगाता है। उसे कुछ लक्षण नजर आने पर उसकी जांच की गई थी। उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

    आमला में एक और पॉजिटिव, बैतूल जिले में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा बढ़कर हुआ तीन

    गौरतलब है कि आज ही बैतूल में भी एक बैंक कर्मी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। इससे लोगों के साथ ही शासन-प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग (health deaprtment) की चिंता भी बढ़ गई है।

    अच्छी खबर: 15 से 18 साल के बच्चों को भी लगेंगे कोविड टीके, स्कूल में ही होगा वैक्सीनेशन

  • Related Articles

    Back to top button

    Adblock Detected

    Please consider supporting us by disabling your ad blocker