हैवानियत: बेटी के सामने पत्नी पर पेट्रोल डाल कर लगा दी आग
बाइक खरीदने रुपये नहीं देने पर दिखाई बेरहमी, मुलताई थाना क्षेत्र के लाखापुर का मामला
|
मुलताई थाना क्षेत्र के लाखापुर में शराब पीने के लिए लगातार पत्नी से पैसे की मांग करने वाले एक ग्रामीण ने पैसे नहीं मिलने पर बेटी के सामने ही पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इससे वह बुरी तरह झुलस गई। इस दौरान मौके पर मौजूद बेटी ने पानी डालकर आग बुझाई तथा गंभीर हालत में अपने मामा के साथ मुलताई अस्पताल लाई। यहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। पत्नी की शिकायत पर पति पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
संगीता पति बबलू डोंगरे (42) वर्ष निवासी लाखापुर ने पुलिस को शिकायत में बताया कि वह लाखापुर में खेती का कार्य करती है। उसकी शादी को लगभग 23 वर्ष हो चुके हैं। उसके तीन बच्चों में बड़ी बेटी पूजा की शादी हो चुकी है एवं मंझली बेटी बैतूल में नर्सिंग कर रही है तथा बेटा नागपुर में काम करने गया है।
पीड़िता संगीता ने बताया कि उसका पति बबलू पिता श्यामराव डोंगरे निवासी लाखापुर हमेशा शराब पीकर विवाद करता है तथा विगत कुछ दिनों से वह बाइक खरीदने के लिए 30 हजार रुपये की मांग कर रहा था। उसने बताया कि शनिवार उसकी बेटी आरती लाखापुर आई तथा रविवार उसके सामने पति बबलू शराब पीकर पैसे की मांग करने लगा तो उसे मना किया गया। जिस पर उसने पहले चादर को आग लगाते हुए बाटल से पेट्रोल उसके चेहरे पर डालकर आग लगा दी जिससे वह झुलस गई। वहां मौजूद उसकी बेटी ने पानी डालकर आग बुझाई तथा मोहल्ले वालों को बुलाया।
आग से उसके चेहरा, गला, छाती तथा पेट सहित पैर झुलस गया है। सूचना पर उसके भाई ने घटना स्थल पर पहुंचकर निजी वाहन से मुलताई अस्पताल लाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया। उपचार कर रहे डा. पल्लव अमृतफले ने बताया कि महिला लगभग 30 से 40 प्रतिशत झुलस गई है।
इधर पीड़िता संगीता ने बताया कि पेट्रोल डालकर आग लगाते समय उसका पति चिल्लाकर बोल रहा था कि मैं तुझे जान से मार दूंगा। पीड़िता ने कार्रवाई की मांग की है, जिस पर पुलिस ने आरोपित बबलू के खिलाफ भादवि की धारा 307 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
[…] […]