लोगों को संगठित करने बैतूल में संघ ने की यह खास पहल
हर रविवार को होगी नगर के किसी एक मंदिर पर भारत माता की आरती
|
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बैतूल नगर के शालेय विद्यार्थियों की अभिमन्यु शाखा ने आज खंजनपुर के नागदेव मंदिर में भारत माता की आरती की। स्वयंसेवकों और समाज के लोगों ने संगठित होकर आरती की और जयघोष लगाया। अब हर रविवार को शहर के किसी न किसी मंदिर में आरती का यह आयोजन किया जाएगा।
यहां बना जिले का पहला सरस्वती मंडपम, मंगलवार को होगा लोकार्पण
नगर शालेय विद्यार्थी प्रमुख जितेंद्र सरियाम ने बताया कि भारत माता के प्रति आस्था रखें, क्योंकि यह मातृभूमि है। संघ का कार्य समाज को संगठित करते हुए इस राष्ट्र को परम वैभव तक पहुंचाना है। समाज संगठित रहे, इसलिए प्रत्येक रविवार को नगर के किसी न किसी एक मंदिर पर भारत माता की आरती की जाएगी।