वाल पेंटिंग प्रतियोगिता: सीनियर वर्ग में वेदांत और जूनियर वर्ग में आस्था विजेता

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटलबिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती पर भाजपा जिला कार्यालय विजय भवन में आयोजित उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित वॉल पेंटिग प्रतियोगिता का समापन रविवार को छिंदवाड़ा जिलाध्यक्ष बंटी साहू एवं बैतूल जिलाध्यक्ष आदित्य बबला शुक्ला के आतिथ्य में संपन्न हुआ। समापन अवसर पर विजेताओं को नगद राशि, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र दिए गए। साथ ही प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाण देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष मनीष माथनकर, महामंत्री कमलेश सिंह, सुधाकर पंवार, जिला मंत्री अतीत पंवार, मीडिया प्रभारी शैलेन्द्र आर्य, मंडल अध्यक्ष विकास मिश्रा, विक्रम वैद्य, किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष महेश्वर सिंह चंदेल, मधु पाटनकर, वरिष्ठ अधिवक्ता और समाजसेवी संजय शुक्ला, राजा साहू विशेष रूप से मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें…अटलजी की जयंती पर बच्चे दिखा सकेंगे अपना यह हुनर

    प्रतियोगिता में यह हुए पुरुस्कृत
    वॉल पेंटिग प्रतियोगिता में जूनियर व सीनियर वर्ग के विजेताओं को अतिथियों द्वारा नकद राशि, ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र देकर पुरूस्कृत किया गया। सीनियर वर्ग में प्रथम वेदांत अग्रवाल, द्वितीय सिद्धी चंदेल, तृतीय वैष्णवी शिवारे एवं सांत्वना पुरूस्कार देवेन्द्र अहिरवार, अर्चना टोनपे को दिया गया। जूनियर वर्ग में प्रथम आस्था परमार, द्वितीय मोहनिश सोनी, तृतीय चैताली अंबुलकर और सांत्वना पुरूस्कार कामना प्रजापति, याशिका नखाते को प्रदान किया गया।

    यह भी पढ़ें… बच्चों ने स्पर्धाओं में दिखाई थी प्रतिभा, पुरस्कार पाकर खिले चेहरे


    आयोजन में इनका भी किया गया सम्मान
    कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा प्रतियोगिता के संयोजक श्रेणिक जैन, निर्णायक समिति के मनोज यादव, हरिहर ढोमने, महेन्द्र वर्मा, भावना जैन और सहयोगकर्ता सदाराम झरबड़े, कार्तिक त्रिवेदी, मैथ्यू पाल, राजवीर सिंह चौहान, निमिषा शुक्ला, धीरज बेदरकर का भी सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन कुणाल शर्मा और हरिहर ढोमने एवं आभार अतीत पंवार ने किया।

    यह भी पढ़ें… स्वच्छ सर्वेक्षण-2022: स्कूली बच्चों को दिलाई स्वच्छता की शपथ

  • Related Articles

    Back to top button

    Adblock Detected

    Please consider supporting us by disabling your ad blocker