देखें वीडियो… सिमोरी के किसानों ने खेड़ी के सब स्टेशन में यह क्या किया..?

  • मनोहर अग्रवाल, खेड़ी सांवलीगढ़ (बैतूल)

    बिजली की समस्या को लेकर आज दोपहर भीमपुर ब्लॉक के ग्राम सिमोरी के दो दर्जन से भी ज्यादा किसानों ने खेड़ी बिजली सब स्टेशन का अपनी न्यायोचित मांग को लेकर घेराव और जमकर नारेबाजी की। इसके बाद जब ऑफिस में जेई नहीं मिले तो कम्प्यूटर ऑपरेटर को ही ज्ञापन सौंप कर वापस हुए।

    अपने ज्ञापन में किसानों ने विद्युत मंडल के उच्च अधिकारियों से कहा है कि उनके सिमोरी गांव में लो वोल्टेज की समस्या है। ट्रांसफार्मर कम क्षमता का है। इस वजह से किसानों की मोटरें बार-बार जल रही हैं। खेतों में लगी गेहूं, चना, मसूर की फसलें सूख गई हैं। बार-बार शिकायतों के बावजूद भी ट्रांसफार्मर नहीं बदला जा रहा है।

    यह भी पढ़ें… किसानों की दो टूक: बिजली नहीं मिली तो करेंगे भूख हड़ताल

    इससे फसलें बर्बाद होने की कगार पर पहुंच गई हैं। अतः ट्रांसफार्मर तत्काल बदला जाएं। शिकायतकर्ता किसानों में भुता सिंह बडोडे, इंदल बेले, विनोद वरकडे, जोहरी लाल, दसन धुर्वे, विनोद नागले, मनोहरी वरकडे, किशोर वरकडे, ललित वरकडे, कसदन, गोविन्द राव, फुले सिंग, नन्दू वरकडे, पंजाबराव सहित अनेक किसान उपस्थित थे। गुस्साए किसानों ने कहा कि 24 घंटे में उनकी समस्या हल नहीं हुई तो वे कलेक्टर ऑफिस के सामने धरना देंगे।

    यह भी पढ़ें… किसान पहुंचे बिजली दफ्तर, जमकर की नारेबाजी

  • Related Articles

    Back to top button

    Adblock Detected

    Please consider supporting us by disabling your ad blocker