ठंड में ठिठुर रहे लोगों को राष्ट्रीय हिन्दू सेना ने बांटे कम्बल, पहुंचाई राहत

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    कड़ाके की ठंड में जब लोग अपने घरों में गर्म कपड़ों के सहारे नींद ले रहे होते हैं तब शहर के फुटपाथों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर कुछ गरीब, असहाय लोग ठिठुर रहे होते हैं। इन लोगों की सुध लेते हुए और मानव सेवा को ही अपना धर्म मानते हुए राष्ट्रीय हिंदू सेना के पदाधिकारियों ने इन्हें कम्बल वितरित कर राहत पहुंचाने का नेक कार्य किया।

    संगठन के मध्य भारत प्रांत मीडिया प्रमुख सुरज खड़िया ने बताया कि राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा बैतूल नगर के क्षेत्रों में संगठन के पदाधिकारियों के सहयोग से गर्म कंबल वितरित किए गए। जिला युवा अध्यक्ष अनुज राठौर ने बताया कि राष्ट्रीय हिंदू सेना द्वारा आए दिन सेवा रूपी कार्य किए जाते हैं। आज भी बैतूल के नगर में 50 गर्म कंबल रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, बडोरा, कारगिल चौक, गंज क्षेत्र में बेसहारा,असहाय लोगों को वितरित किए गए हैं।

    विभाग महामंत्री राजकुमार शेमकर ने कहा कि इन लोगों पर लोगों का ध्यान नहीं जा पाता है। ठंड में ठिठुरने की वजह से कई बार इन लोगों की जान भी चली जाती है। इस कार्य में मध्य भारत प्रांत अध्यक्ष पवन मालवीय, विभाग प्रवक्ता अखलेश वाघमारे, विभाग महामंत्री राजकुमार शेमकर, जिला युवा अध्यक्ष अनुज राठौर, तहसील अध्यक्ष शरद सोनी, जिला उपाध्यक्ष मनीष मालवीय, जिला युवा उपाध्यक्ष अजय खवादे, जिला युवा अध्यक्ष अनुज राठौर, तहसील संयोजक अरविंद मालवीय, नगर अध्यक्ष शनि साहू, नगर मंत्री सोनू यादव, वरिष्ठ सहयोगी गोलू सोनी आदि पदाधिकारियों का सहयोग प्रमुख रूप से प्राप्त हुआ।

  • Related Articles

    Back to top button

    Adblock Detected

    Please consider supporting us by disabling your ad blocker