आमला में भव्य दिव्या शनि मंदिर का हुआ लोकार्पण, बनेगा आस्था का केंद्र

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881

    श्री शनि देव के आशीर्वाद से बैतूल जिले के आमला नगर की जनता, राष्ट्र व प्रकृति को समर्पित एक नए धार्मिक, दर्शनीय एवं रमणीक स्थल (दिव्या शनि मंदिर) का लोकार्पण नागपुर से आए विशष्ट पंडित श्री नन्द गुरूजी द्वारा किया गया। आमला नगर की गोरक्षनाथ कॉलोनी में स्थित यह शनि धाम जल्द ही क्षेत्रवासियों की आस्था का केंद्र बनेगा।

    तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को कलश यात्रा निकाली गई। दूसरे दिन के कार्यक्रम के अंतर्गत अग्नि मंथन द्वारा वैदिक विधान के साथ हवनाग्नि प्रज्जवलित कर प्रधान देवता सहित सर्व भद्र मंडल एवं चौसठ योगनी का पूजन किया गया। रविवार को प्रधान देवता श्री शनि देव अन्य देवी-देवताओं के साथ नव गृहों की प्राण प्रतिष्ठा हुई। तत्पश्चात विशाल भंडारे के साथ इस भव्य मंदिर के उद्घाटन का कार्य सिद्ध हुआ।

    यह भी पढ़ें.. बालिका को सपने में दर्शन देकर दी सूचना, खुदाई करने पर निकली पाषाण प्रतिमा

    दिव्या शनि धाम के प्रेरणा स्रोत, वायु सेना से सेवानिवृत्त रिटायर्ड वारंट ऑफिसर फूल सिंह ठाकुर ने इस दिव्या धाम का निर्माण अपने माता-पिता स्वर्गीय सावित्री देवी एवं स्वर्गीय ठाकुर इंदल सिंह की पावन स्मृति में करवाया है। भगवान श्री शनि देव के इस सुंदर दर्शनीय मंदिर का निर्माण जयपुर, राजस्थान के कुशल सिद्धस्त शिल्पकारों द्वारा किया गया है।

    यह भी पढ़ें… सपने में दिखीं देवी जी तो दिल्ली-मुंबई से अंबा माई के दर्शन करने पहुंची दो बहनें

  • Related Articles

    Back to top button

    Adblock Detected

    Please consider supporting us by disabling your ad blocker