गोपाला-गोपाला की गूंज, रजक समाज ने मनाई संत गाड़गे बाबा की पुण्यतिथि

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    स्वच्छता के जनक संत गाड़गे बाबा की 65 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को रजक समाज ने टिकारी स्थित कलार मंगल भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया। सर्वप्रथम विघ्नहर्ता भगवान गणेश, मां सरस्वती और संत गाड़गे बाबा के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। रजक समाज के जिला अध्यक्ष तुलसी मालवी ने बताया कि समाज सुधारक स्वच्छता के जनक संत गाड़गे बाबा की पुण्यतिथि रजक समाज द्वारा मनाई गई। आयोजित कार्यक्रम के दौरान बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। तत्पश्चात बाबा का प्रिय भजन गोपाला-गोपाला गाया गया। वहीं महिला शक्तियों ने भजन कीर्तन किया। जिलाध्यक्ष ने बताया कार्यक्रम में किसी भी समय आवश्यकता से अधिक भीड़ एकत्रित नहीं हुई। सभी सामाजिक स्नेहियों के द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित कर प्रसादी ग्रहण की गई। समस्त कार्यकारिणी सदस्य द्वारा कार्यक्रम को सहजता व शालीनता से परिपूर्ण करने हेतु अपने-अपने दायित्वों का पूर्णतया निर्वहन किया गया, ताकि शासन की गाइड लाइन का अक्षरशः पालन किया जा सके।

  • Related Articles

    Back to top button

    Adblock Detected

    Please consider supporting us by disabling your ad blocker