देखें वीडियो… बैलगाड़ी में निकली साईं बाबा की शोभायात्रा, दीपों से जगमगाई सड़कें

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    बैतूल जिले के चिचोली विकासखंड में स्थित ग्राम पंचायत देवपुर कोटमी में सोमवार सुबह श्री साईं जन्म उत्सव धूमधाम सें मनाया गया। सुबह 6 बजे बैलगाड़ी में श्री साईं बाबा की भजन कीर्तन गाते हुए गांव में शोभायात्रा निकाली गई। दोपहर में केक काटने के साथ गांव की छोटी-छोटी बालिकाओं ने नृत्यों की प्रस्तुति दी।

    श्री साईं समिति के अध्यक्ष बकासराम विश्वकर्मा ने बताया कि साईं बाबा के जन्म उत्सव में खैरी, सिप्लाई, टेकाबान, काजरी, चिचोली मालीपुरा के सदस्य एकत्रित हुए और बड़ी धूमधाम से साईं जन्म उत्सव मनाया गया। शोभायात्रा के स्वागत के लिए पूरे गांव की सड़कों पर दोनों ओर दीपक जलाकर रखे थे। ग्रामीणों ने पुष्प वर्षा कर शोभायात्रा का ग्राम में जगह-जगह स्वागत किया। आयोजन के दौरान पूरे ग्राम का माहौल धर्ममय हो गया था।

    कार्यक्रम में साईं समिति के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर त्रिपाठी, देवपुर कोटमी के साईं समिति अध्यक्ष बकासराम विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष चिरोंजीलाल इवने, कोषाध्यक्ष मोतीलाल कागले गांव के सदस्य हरीकचंद उइके, डिमूसिंग धुर्वे, रामा उइके, सुख़चंद कागले, गुलाब कागले, शिवदिन पटेल, टेंट हाउस के संचालक मंसूलाल इवने, सदन कागले, मदन कागले, राजकुमार, शिवराम इवने, ललित इवने, अर्जुन धोटे, लौकुश कागले, गोपाल कागले, सकरु उइके, दिसन इवने, चवल धुर्वे, बिराज धुर्वे, पिंटू इवने, बालाजी इवने, कमलेश इवने, कमला विश्वकर्मा, कमलती कागले, मालती इवने, रामप्यारी इवने, ममता कागले, रूखमणि कागले, नमिता बाई उइके आदि उपस्थित थे।

    प्राचीन शिवलिंग के अंग कवच का दुग्धाभिषेक कर की स्थापना

  • Related Articles

    Back to top button

    Adblock Detected

    Please consider supporting us by disabling your ad blocker