23 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों से पीया जहर, 100 डायल ने पहुंचाया अस्पताल

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    बैतूल जिले के थाना बोरदेही क्षेत्र में 23 वर्षीय युवक ने अज्ञात कारणों से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। डायल-100 सेवा ने उसे अस्पताल पहुंचाया है। वहां उसका इलाज चल रहा है।

    पत्नी को जहर पीकर जान देने को मजबूर करने वाला पति गिरफ्तार

    प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला बैतूल के थाना बोरदेही के अंतर्गत ग्राम भलदेही में एक 23 वर्षीय युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। पुलिस सहायता के लिए इसकी सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में प्राप्त होने पर बैतूल जिले के डायल-100 वाहन क्रमांक 7 को तत्काल मदद के लिए रवाना किया गया।

    एक्सक्लूजिव: दो बच्चों को जहर देकर पिता ने भी पीया, पिता की मौत

    डायल-100 एफआरव्ही में तैनात आरक्षक संजू पंद्राम, आरक्षक सुभाष मंडलोई और पायलेट देवधर पारखे ने घटना स्थल पर पहुंचकर बताया कि अज्ञात कारणों से जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया गया है। उसे तत्काल डायल-100 स्टाफ ने परिजन के साथ एफआरव्ही वाहन से ले जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बोरदेही में भर्ती करवाया। वहां पीड़ित युवक का उपचार किया जा रहा है। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।

    जिंदगी से यह कैसी दुश्मनी: अलग-अलग तरीकों से तीन बार खुदकुशी का प्रयास

  • Related Articles

    Back to top button

    Adblock Detected

    Please consider supporting us by disabling your ad blocker