निशा मालवी को कृषि मूल्यांकन योजना पर पीएचडी, समाज का बढ़ा गौरव
जेएच कॉलेज बैतूल में कॉमर्स विभाग की सहायक प्राध्यापक निशा मालवी को पीएचडी की डिग्री मिल गई है। वे पिछले लंबे समय से मध्यप्रदेश के कृषि विकास में शासकीय योजनाओं का मूल्यांकन विषय पर होशंगाबाद के वरिष्ठ प्राध्यापक सीताशरण हर्णे के मार्गदर्शन में शोध कर रही थी। शासकीय नर्मदा महाविद्यालय होशंगाबाद से यह शोध पूरा किया है। सोमवार को उन्हें बरकतउल्ला विश्वविद्यालय ने पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। निशा, विश्वकर्मा बढ़ई समाज समिति के जिलाध्यक्ष कामताप्रसाद मालवीय की पुत्र वधु और मेडिकल रिप्रजेंटेटिव हर्ष मालवी की पत्नी हैं। उनकी इस उपलब्धि पर कॉलेज के स्टॉफ समेत विश्वकर्मा बढ़ई समाज समिति के युवा समिति के प्रमुख बलवीर मालवी, राजेश मालवी, बंटी मालवी, परिजनों, ईष्टमित्रों ने बधाई दी है।
