सड़क हादसे में एक की मौत, एक गंभीर घायल

बैतूल जिले के मुलताई थाना क्षेत्र के ग्राम ताइखेड़ा के पास रविवार देर रात को हुई एक में एक व्यक्ति की मौत हो गई वहीं एक व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर घायल पड़े व्यक्ति को ऑटो एम्बुलेंस चालक ने मुलताई अस्पताल लाकर भर्ती कराया।
यह भी पढ़ें… एक और हादसा: ट्रक पलटा, महिला की मौत, ड्राइवर गंभीर
जानकारी के अनुसार मुलताई के ऑटो एम्बुलेंस चालक श्याम पवार आज मासोद रोड पर किसी सवारी को छोड़ने गए थे। वहां से वापस लौटते समय उन्हें ताइखेड़ा के पास 2 लोग पड़े नजर आए। ऑटो एम्बुलेंस चालक श्याम के अनुसार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी जबकि दूसरा व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल था। उन्होंने बिना कोई देर किए घायल व्यक्ति को अपने ऑटो से मुलताई अस्पताल लाया और भर्ती कराया। यहां उसका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें… नरखेड़ हादसा: मासूम बच्ची समेत 6 लोगों की मौत, 16 घायल
इसके साथ ही ऑटो चालक द्वारा पुलिस को भी सूचित किया गया। इस पर 100 डायल मौके पर पहुंची और शव को अस्पताल पहुंचाया है। हादसे की सूचना मिलने पर मुलताई पहुँचे ग्रामीणों ने बताया कि हादसे में मृत व्यक्ति पिंटू पिता आनंद राव देशमुख (35) निवासी सिरसावाड़ी और घायल कुण्डलिक पिता नतथ्या देशमुख (50) निवासी सिरसावाड़ी हैं। यह दोनों बाइक से जा रहे थे। इसी बीच संभवतः किसी वाहन ने इन्हें टक्कर मारी है।
यह भी पढ़ें… घाट पर पलटा पाइप से भरा ट्रक, हेल्पर की दर्दनाक मौत