मुलताई की पाहुनी की बड़ी सफलता: इंडिया टीम ट्रायल्स में हुआ चयन

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    बैतूल जिले के मुलताई नगर की बेटी पाहुनी पंवार ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर जिले को गौरवान्वित किया है। 64 वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप में निशानेबाज पाहुनी पंवार ने एक रजत पदक और दो कांस्य पदक जीतकर क्षत्रिय पवार समाज का नाम रोशन किया है। इस विजय के बाद पाहुनी पंवार का इंडिया टीम ट्रायल्स के लिए चयन हुआ है। पाहुनी के इंडिया टीम ट्रायल्स में चयन होने पर पिता प्रकाश पंवार, माता नूपुर पंवार, शिवचरण कालभोर, दुर्गा कालभोर, हरिराम पंवार, लीलाधर कालभोर, जेए कालभोर, विजय डिगरसे, आशीष पवार, नीरज पवार सहित समाज के लोगों ने बधाई दी है। उल्लेखनीय है कि भोपाल में 64 वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप 2021 का आयोजन किया गया। इसमें क्षत्रिय पवार समाज की मुलताई निवासी पाहुनी पंवार ने शामिल होकर कमाल कर दिया। महिला वर्ग में 10 मीटर एयर राइफल क्वालिफिकेशन राउंड में अपना दबदबा कायम रखते हुए उसने 627.7 अंक बटोरे। अब पाहुनी का इंडिया टीम ट्रायल्स में चयन हुआ है।

  • Related Articles

    Back to top button

    Adblock Detected

    Please consider supporting us by disabling your ad blocker