अजीबो गरीब चोरी: टेबल के पाइप भी नहीं छोड़े चोरों ने
बैतूल शहर के गंज क्षेत्र में एक नारियल की दुकान लगाने के लिए बनाए टेबल के पाइप भी चोरों ने नहीं छोड़े। रात में अज्ञात चोरों ने टेबल के 4 पाइप चुरा लिए। सुबह आसपास के दुकानदार दुकान पहुंचे तो उन्हें चोरी की जानकारी मिली और उन्होंने दुकान मालिक को सूचना दी। शहर के गंज क्षेत्र में कृष्ण मंदिर के बगल में सुभाष जैन की नारियल की दुकान है। दुकान को व्यवस्थित लगाने के लिए उन्होंने 2 टेबल लगाए हैं। दिन भर इस पर उनकी दुकान लगती है। आज सुबह उन्हें पता चला कि टेबल में लगाए गए 4 पाइप किसी ने चुरा लिए हैं।