अजब गांव की गजब दास्तां का हुआ विमोचन

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    आज रामकिशोर पंवार ने अपने गांव रोंढा में जन्म लेने का कर्ज अदा कर लिया। उन्होंने अपने गांव के बारे किताब लिख कर देश-दुनिया को रोंढा के बारे में वह जानकारी देने का काम किया है, जिससे आने वाली पीढ़ी को गांव के बारे में पता चल सकेगा कि यह गांव कितना समद्ध एवं विकासशील था।
    यह बात सासंद दुर्गादास उइके ने ग्राम रोंढा में पहली बार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में आयोजित एक सार्वजनिक पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में में कही। मां सरस्वती एवं पुण्य सलिला मां सूर्यपुत्री ताप्ती की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत सत्कार के बाद पत्रकार व लेखक रामकिशोर दयाराम पंवार रोंढावाला की पुस्तक अजब गांव की गजब दास्तां का विमोचन करते हुए सासंद श्री उइके ने कहा कि मैं उन सौभाग्यशाली लोगों में से एक हूं जिसने अपने और लेखक रामकिशोर दयाराम पंवार के माता-पिता के संग चार धामों की यात्रा की है। लेखक और उसके परिवार के साथ-साथ अपने पुराने संबंधों का जिक्र करते हुए सांसद ने कार्यक्रम में उपस्थित लेखक की माता श्रीमती कसिया बाई पंवार को संबोधित करते हुए कहा कि मां की मौजूदगी किसी भी कार्यक्रम में चार चांद लगा देती है। माता-पिता की सेवा का सौभाग्य हर किसी को नहीं मिलता है। जननी और जन्मभूमि दोनों माता है। आज रामकिशोर पंवार ने अपनी जन्मभूमि की महिमा को किताब का रूप देकर उसका कर्ज अदा कर दिया। सासंद श्री उइके ने कहा कि मां की महिमा अपरंपार है। पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में ग्राम रोंढा में जन्मे दो दर्जन से अधिक शासकीय सेवानिवृत एवं शासकीय सेवारत लोगों तथा सेना के सेवानिवृत सैनिकों का शाल-श्रीफल से सम्मान किया गया। यहां सम्मानित होकर गांव से निकल कर गांव की पहचान बनाने वाले भाव विभोर हो गए।

    कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाकौशल की संस्कारधानी नगरी जबलपुर से पधारे अंतराष्ट्रीय कवि माथुरकर जबलपुरी, पंवार समाज संगठन के अध्यक्ष बाबूलाल कालभोर, ग्राम रोंढा के गुलाबराव कालभोर, दिलीप ओमकार, जग्गू बारंगे, चंद्रशेखर उर्फ मुल्लू देवासे, मिसरू देवासे, बैतूल के नामचीन अधिवक्ता पं्रशात गर्ग, ग्राम रोंढा में पढ़े पूूर्व जिला भाजपा महामंत्री एवं शासकीय अधिवक्ता बलराम कुंभारे, अधिवक्ता संजय शुक्ला, पत्रकार सुनील पलेरिया, मुलताई से जगदीशचंद्र पंवार, कमल पवंार, भाजपा मीडिया प्रभारी अखलेश परिहार, युवा कवि अजय पंवार, बीआर पंवार खेड़ी, इंजीनियर अनिल डिगरसे, सहायक इंजीनियर लक्ष्मण पंवार, सहायक पशु चिकित्सा अधिकारी दिनेश डिगरसे, लाडो फाउंडेशन के अनिल यादव पहलवान, रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. अरूण जयसिंहपुरे, वायुसेना में कार्यरत रहे कैप्टन अशोक पंवार, मुन्नलाल डहारे, जनकलाल कड़वे, श्यामराव देशमुख जामठी, सुभाष कालभोर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष तरूण कालभोर, ललित बांरगे, तरूण पाठा, विजेन्द्र पाठा, रमेश डिगरसे, जगदीश खपरिये, पत्रकार नीतिन अग्रवाल, राज मालवीय, मनोज अतुलकर, गौधन कालभोर, चंद्रेश ओमकार, युगेश देशमुख, कल्लू कोड़ले, प्रवीण चौधरी, दयाराम चौधरी, मोहन डोंगरदिये उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन बीआर पंवार एवं संजय पठाडे शेष तथा आभार प्रर्दशन प्रदीप डिगरसे किया।

  • Related Articles

    Back to top button

    Adblock Detected

    Please consider supporting us by disabling your ad blocker