जिला जेल में गूंज उठा हैप्पी बर्थडे टू यू परी…

जिला जेल बैतूल का कल नजारा ही कुछ हटकर था। जेल का स्टाफ ही नहीं स्टाफ के परिवार के सदस्य भी बड़े उत्साह के साथ जेल में बंद एक कैदी की बिटिया का जन्मदिन मनाने की तैयारियों में जुटे थे। तैयारी पूरी होते ही केक काटा गया और सभी कह उठे… ‘हैप्पी बर्थडे टू यू परी…।’ दरअसल कल धारा 363, 366 के तहत 12 सितंबर 2021 से जेल में बंद विचाराधीन महिला बंदनी के साथ जिला जेल में रह रही बेटी परी का तीसरा जन्मदिवस था। उसका जन्मदिन जेल स्टाफ और स्टाफ परिवार के बच्चों द्वारा मनाया गया। महिला वार्ड को गुब्बारों और रिबिन से सजाया गया तथा बच्ची से केक कटवाकर टॉफी ओर चॉकलेट्स बंटवाई गई। जेलर योगेंद्र पवार की बेटी मेघा पवार द्वारा बच्ची को बर्थडे गिफ्ट दिया गया। महिला बंदियों द्वारा नाच-गाकर खुशी मनाई एवं बच्ची की लंबी आयु और उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस अवसर पर जेलर योगेंद्र पवार, प्रहरी विपिन, केशव, महिला प्रहरी सुकलो बाई, निकहत, चंद्रकला, आयुषी, प्रार्थना, अनिता, स्टाफ परिवार से बच्चे मेघा, मीनल ओर कोकी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि महिला वार्ड के भीतर ऐसा संयोग विगत 5 वर्षों में पहली बार आया है जब महिला बंदनी के साथ रह रहे उनके बच्चे के जन्मदिवस आया है। यही कारण है कि जन्मदिन बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया। जेल स्टाफ और उनके परिवार के सदस्यों की आत्मीयता देख कैदी भी भावविभोर हो गए।