जागरूकता रैली निकालकर मनाया एनसीसी का स्थापना दिवस
आरडी पब्लिक स्कूल में एनसीसी का स्थापना दिवस शनिवार को मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रागंण में कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए परेड एवं जागरूकता रैली निकाली गई। रैली विद्यालय प्रांगण से आरंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरी जहां पर विद्यार्थियों द्वारा दहेज प्रथा, कन्या भ्रूण हत्या, बाल विवाह जैसी सामाजिक बुराइयों को समाज से हटाने के लिए नागरिकों को जागरूक किया। एनसीसी के स्थापना दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत के नारे से भी नागरिकों को जागरूक करते नजर आए एवं स्वच्छता बनाए रखने की शपथ दिलाई। जागरूकता रैली में विद्यालय छात्र-छात्राओं सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं स्टॉफ मौजूद थे।
