चिचोली थाना पहुंचे सैकड़ों ग्रामीण, शुक्रवार को करेंगे चक्काजाम

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    चिचोली थाना क्षेत्र के ग्राम बोरगांव में ट्रांसफार्मर बदल रहे युवक की करंट से मौत के बाद रात 11 बजे सैकड़ों ग्रामीण चिचोली थाना पहुंचे। यहां उन्होंने बिजली कर्मचारियों पर एफआईआर के साथ ही युवक के परिजनों को मुआवजा देने और भाई को नौकरी दिए जाने की मांग की।
    ट्रांसफार्मर बदल रहा था युवक, करंट लगा और हो गई मौत
    बोरगांव में आज दोपहर में एक युवक संदीप धोटे की ट्रांसफार्मर बदलते समय करंट लगने से मौत हो गई थी। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने बैठक की और रात करीब 11 बजे सैकड़ों ग्रामीण थाना चिचोली पहुंचे। ग्रामीण मनोज धोटे ने बताया कि बिजली कंपनी के कर्मचारी हमेशा से अपना काम ग्रामीणों से करवाते हैं। पहले भी इसके चलते कुछ ग्रामीण अपनी जान गवां चुके हैं। हमारी मांग है कि बिजली कंपनी के लाइनमैन से लेकर सुपरवाइजर तक पर एफआईआर की जाएं। इसके अलावा मृत युवक के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा दिया जाए और लाइनमैन को बर्खास्त कर मृत युवक के भाई को नौकरी दी जाएं। ग्रामीणों के थाना पहुंचने पर चिचोली टीआई अजय सोनी ने पीएम रिपोर्ट आने और परिजनों के बयान के बाद उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया है। इधर ग्रामीण कल चक्काजाम भी करने वाले हैं। मनोज धोटे ने ‘बैतूल अपडेट’ को बताया कि कल नेशनल हाइवे के जीन-दनोरा जोड़ पर ग्रामीणों द्वारा चक्काजाम किया जाएगा।

  • Related Articles

    Back to top button

    Adblock Detected

    Please consider supporting us by disabling your ad blocker