नेताजी बनेंगे अभिनेता, फिल्म जंगल सत्याग्रह में अभिनय करेंगे पूर्व मंत्री पांसे

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    रियल लाइफ के नेताजी पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे जल्द ही रील लाइफ में अभिनेता के रूप में नजर आएंगे। वे जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के इतिहास पर स्थानीय कलाकारों द्वारा बनाई जा रही फिल्म जंगल सत्याग्रह में मुखिया के रूप में नजर आएंगे। इस फिल्म की सफलता के लिए जनप्रतिनिधियों द्वारा भी सहयोग दिया जा रहा है। गौरतलब है कि फिल्म के अलग-अलग चरित्रों में जिले के जनप्रतिनिधियों द्वारा भी अपना योगदान दिया जा रहा है। फिल्म के लेखक-डायरेक्ट प्रदीप उइके ने बताया कि पूर्व मंत्री एवं मुलताई विधायक सुखदेव पांसे से मिलने प्रोडक्शन टीम पहुंची थी। इस अवसर पर टीम ने विधायक से फिल्म को लेकर लम्बी चर्चा की एवं इतिहास बताया कि वर्ष 1942 में सरदार विष्णुसिंग गोंड को सहयोग करने मुलताई क्षेत्र से विशाल जुलुस बैतूल रवाना हुआ था, उसका नेतृत्व कुंबी समुदाय के मुखिया जी ने किया था। फिल्म जंगल सत्याग्रह की टीम ने विधायक श्री पांसे से आग्रह किया कि वह इतिहास के मुखिया जी का रोल अदा करेंगे तो फिल्म को चार चांद लग जाएंगे। इस पर श्री पांसे ने अपनी सहमति जताते हुए हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। मुलताई विधायक के इस सहयोगात्मक रवैये के लिए प्रोडक्शन टीम के सदस्य रामचरण इरपाचे, सुभाष उइके, जयचंद सरियाम ने उनका आभार व्यक्त किया।

  • Related Articles

    Back to top button

    Adblock Detected

    Please consider supporting us by disabling your ad blocker