बैतूल की अनुजा का सेना में पायलट और लेफ्टिनेंट के लिए चयन

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    बैतूल निवासी जयसिंह तोमर (प्राचार्य) एवं दीप्ति तोमर (शिक्षिका) की पुत्री कु. अनुजा तोमर का भारतीय नौसेना में पायलट सब लेफ्टिनेंट एवं भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट हेतु चयन होने से सम्पूर्ण तोमर परिवार एवं इष्ट मित्रों में हर्ष व्याप्त है। अनुजा तोमर प्रसिद्ध हॉकी खिलाड़ी स्वर्गीय एसएस तोमर की नातिन है तथा राजेन्द्र सिंह, महेन्द्र सिंह, स्वर्गीय देवेन्द्र सिंह, नरेन्द्रसिंह, जगेन्द्र सिंह तोमर, अजय सिंह तोमर की भतीजी है। गौरव सिंह, प्रियांश सिंह, ऋषभ सिंह, प्रांजय सिंह, अनुज सिंह, आयुषी, रितिका, गरिमा, उर्वशी तोमर की लाड़ली बहन हैं।
    अनुजा अपनी प्रारंभिक शिक्षा लिटिल फ्लॉवर स्कूल एवं आरडीपीएस बैतूल से करने के पश्चात रायसोनी आटोनॉमस कालेज ऑफ इंजीनियरिंग नागपुर से बीटेक कम्प्यूटर साइंस में करने के उपरांत अपने प्रथम प्रयास में ही भारतीय नौसेना में पायलट सब लेफ्टिनेंट एवं भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट हेतु चयनित हुई हैं। बहुमुखी प्रतिभा की धनी अनुजा तोमर भाषण कला, एंकरिंग में निपुण एवं बास्केटबाल तथा हॉकी खिलाड़ी भी है। देश की सेवा के जज्बे ने उन्होंने बड़ी आईटी कंपनी के आकर्षक ऑफर प्राप्त होने के पश्चात भी भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा को प्राथमिकता में शामिल कर अनुकरणीय पहल की। अनुजा तोमर की यह उपलब्धि नई पीढ़ी की छात्राओं को प्रेरित करने वाली है।

  • Related Articles

    Back to top button

    Adblock Detected

    Please consider supporting us by disabling your ad blocker