खाद संकट और पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीणों का लिया फीडबैक

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    वर्तमान में चल रहे खाद संकट और आगामी पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण और किसानों का फीडबैक लेने के लिए जिला सहकारी बैंक के पूर्व प्रशासक अरूण गोठी और एनएसयूआई के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने खंडारा सोसायटी क्षेत्र का मंगलवार को दौरा किया। कांग्रेस के उक्त दोनों वरिष्ठ नेताओं ने अलग अलग गांव के करीब तीन सौ से चार सौ किसानों से चर्चा की और जानकारियां ली। इसके बाद खंडारा सोसायटी पहुंचे वहां पर उन्होंने सेल्समेन से खाद की उपलब्धता आदि पर चर्चा की। इसके बाद जिला सहकारी बैंक बैतूल के सीईओ और विपणन संघ के प्रबंधक से भी दूरभाष पर चर्चा की और खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कहा। अपने इस दौरे को लेकर कांग्रेस नेता हेमंत वागद्रे का कहना था कि वे किसानों की समस्याओं को लेकर जानकारी ले रहे हैं जिससे की आने वाले विधानसभा सत्र में किसानों के मुद्दों को कांग्रेस के विधायकों के माध्यम से उठाया जा सके। साथ ही एक फीडबैक रिपोर्ट बनाकर पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमल नाथ को दी जाएगी। वहीं कांग्रेस नेता अरूण गोठी का कहना था कि इस दौरे के दौरान उन्होंने आगामी पंचायती राज के चुनाव को लेकर भी ग्रामीणों से चर्चा की है जिसमें ग्रामीणों ने पंचायतीराज के भ्रष्टाचार आदि को लेकर जानकारी दी। साथ ही मनरेगा के मजदूरों ने बताया कि केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद मनरेगा में मजदूरी का समय पर भुगतान नहीं होता है और भ्रष्टाचार बढ़ गया है।

  • Related Articles

    Back to top button

    Adblock Detected

    Please consider supporting us by disabling your ad blocker