फाइल खोलते ही अटक गई सांस, भीतर था डेढ़ फीट लंबा सांप

  • नवील वर्मा, शाहपुर
    शहपुर तहसील कार्यालय में आज उस समय हड़कम्प मच गया जब तहसीलदार के डायस पर रखी एक फाइल में जानलेवा सांप निकल आया। वह तो उसे समय पर देख लिया गया, वर्ना यह जानलेवा हो सकता था। यह घटना जिस समय की है उस समय तहसीलदार एंटोनिया एक्का अपने चैंबर में बैठी हुई थीं। वहीं कक्ष में कई पटवारी भी मौजूद थे। बताया जा रहा है कि जैसे ही इस फ़ाइल को खोला गया, उसमें कौड़िया प्रजाति का करीब डेढ़ फीट लंबा सांप बैठा नजर आया। मौके पर मौजूद लिपिकों ने तुरन्त फाइल को उठाकर दफ्तर के बाहर ले जाकर छोड़ दिया।

    तहसीलदार ने बताया कि यह अच्छा हुआ कि जिस समय यह साँप फाइल में देखा गया वे डायस पर मौजूद नहीं थीं। अगर वे असावधानी से फाइल खोलती तो यह जानलेवा हो सकता था। उन्होंने बताया कि यहां अक्सर सांप निकलते रहते हैं। फाइल में पाए गए इस सांप की प्रजाति कौड़िया बताई जा रही है। काले रंग के इस सांप पर सफेद रंग की धारिया बनी होती है। इस वजह से इसे कौड़िया कहा जाता है। जानकारों के अनुसार इसे साइलेंट किलर भी कहते हैं। इंडियन क्रेट सांपों की एक जहरीली प्रजाति है जो भारतीय उपमहाद्वीप में पाई जाती है। भारत के सबसे जहरीले चार सर्पों में से यह सबसे अधिक जहरीला सर्प है।

  • Related Articles

    Back to top button

    Adblock Detected

    Please consider supporting us by disabling your ad blocker