खौफनाक: दोस्त बनाता रहा वीडियो और ट्रेन की चपेट में आकर चली गई युवक की जान

  • मंगेश यादव, इटारसी
    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के लिए हैरतअंगेज फोटो और वीडियो बनाने का शौक जानलेवा भी साबित हो सकता है। चंद पलों में ही आप मौत के मुंह में समा सकते हैं। पांजराकलां के एक युवक का ऐसा ही एक खौफनाक वीडियो सामने आया है। रविवार शाम को मृत युवक का दोस्त इटारसी क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के किनारे उसका वीडियो ही बनाते रह गया और देखते ही देखते युवक मौत के मुंह में समा गया। घटना शरददेव बाबा रेलवे पुलिया की है। पुलिस को रितिक पिता कृष्णकुमार चौरे निवासी पांजराकला ने जानकारी दी।
    मिली जानकारी के अनुसार इंस्टाग्राम के लिए वीडियो बनाने के जुनून में एक युवक की जान चली गई। इटारसी के पास बाघदेव के जंगल से गुजरे रेलवे ट्रैक किनारे वीडियो बनाने के लिए युवक अपने दोस्त के साथ रेलवे ट्रैक पर पहुंचा था। यहां पहुंचकर युवक ट्रेन के आने के साथ ही पटरी किनारे चलने लगा। वीडियो बनाने के दौरान ट्रेन की पीछे से जोरदार टक्कर लग गई और उसकी मौत हो गई। जिंदगी के बाद मौत का पूरा वीडियो मोबाइल में कैद हो गया। मृतक संजू पुत्र कृष्णकुमार चौरे (22) पंजाराकला का रहने वाला है और घटना शाम 5:30 बजे की है।

    मामले की विवेचना जारी है: थाना प्रभारी
    पथरौटा थाना प्रभारी नागेश वर्मा ने बताया कि संजू और उसका एक नाबालिग दोस्त बैतूल रोड पर शरददेव बाबा रेलवे पुलिया के पास रविवार शाम को गए थे। संजू वीडियो खिंचाने के लिए रेलवे ट्रैक के किनारे खड़ा था, तभी ट्रैक पर पीछे से ट्रेन आ गई। ट्रेन का जोरदार टक्कर लगने से संजू दूर जा गिरा। उसके सिर में गहरी चोट आई। उसे अचेत अवस्था में इटारसी सिविल अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। पथरौटा पुलिस ने मर्ग कायम किया है। मृतक संजू पुत्र कृष्णकुमार चौरे है। प्रथम दृष्टया वीडियो लेने के दौरान हादसा होने की जानकारी सामने आई है। पोस्टमार्टम कर शव परिजन ले गए हैं। मामले की विवेचना के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।

  • Related Articles

    Back to top button

    Adblock Detected

    Please consider supporting us by disabling your ad blocker