प्रभातपट्टन में लगभग एक इंच बारिश, आज नहीं आएगी जीटी एक्सप्रेस


बैतूल। दक्षिण भारत में बदले मौसम का असर बैतूल जिले पर भी पड़ ही गया। पिछले दो दिनों से जिले भर में आसमान पर बादल छा रहे थे और आज यह बरस भी पड़े। रविवार रात में 2 बजे से जिले के कई क्षेत्रों में बारिश हुई है। यह बारिश सुबह 6 बजे तक चली। इस दौरान प्रभातपट्टन ब्लॉक में सबसे ज्यादा 21 मिलीमीटर बारिश हुई है। इसके अलावा बैतूल में 14.8 मिलीमीटर, चिचोली में 0.3, मुलताई में 7.8, आठनेर में 10.0 मिलीमीटर बारिश हुई है। सुबह हालांकि मौसम खुल गया है। दूसरी ओर तमिलनाडु और तेलंगाना में हुई भारी बारिश के चलते शनिवार शाम को चेन्नई से नई दिल्ली के लिए निकलने वाली जीटी एक्सप्रेस रद्द कर दी गई। इसके चलते यह ट्रेन आज बैतूल नहीं आएगी। यह ट्रेन दोपहर 2.08 बजे बैतूल आती है।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker