पुलिस और बैंक अफसरों ने ग्राहकों को बताए धोखाधड़ी से बचने के उपाय

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    भैंसदेही तहसील के ग्राम सावलमेंढा में स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में पुलिस और बैंक अधिकारियों ने ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचने के संबंध में जागरूक किया। भैंसदेही टीआई तरन्नुम खान, एसआई जीएस मंडलोई और शाखा प्रबंधक संदीप सोनारे ने खातेदारों को फ्रॉड कॉल्स को लेकर खासतौर से आगाह किया। ग्राहकों को बताया गया कि अगर कोई फोन आता है तो उसको अपने खाते की कोई जानकारी नहीं देना है। आजकल बड़ी संख्या में लोग इस तरह के कॉल करके जानकारी लेते हैं और खाते से ऑनलाइन रुपये निकाल लेते हैं। बैंक का नम्बर हमेशा अपने पास रखें और किसी भी तरह की धोखाधड़ी होने पर तुरंत जाकर बैंक में संपर्क करना चाहिए। आजकल कई तरह से धोखाधड़ी की जा रही है। खासकर सायबर क्राईम वालों के पास तो लोगों को ठगने के इतने तरीके होते हैं कि उनसे शायद ही कोई बच पाए। इस अवसर पर टोनी सैनी, मनोज काकडे, सुनील हूड, खाताधारक राजेश शिवहरे, अशोक राठौर, सागर शिवहरे, धीरज शिवहरे, प्रेम कुमार पाण्डेय, संजय मेरीकोम, मिथिलेश, ज्ञानराव, संतोष नागवे, किशोर साहू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

  • Related Articles

    Back to top button

    Adblock Detected

    Please consider supporting us by disabling your ad blocker