ट्रैक्टर से गिरा, रोटावेटर की चपेट में आया, कई टुकड़ों में कट गया शरीर

  • उत्तम मालवीय, बैतूल (9425003881)
    जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र में रोटावेटर मशीन की चपेट में आने से एक किसान की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रतनपुर निवासी रामचरण पिता गज्जू उइके रविवार शाम को अपने खेत में रोटावेटर चला रहा था। इस बीच अचानक ट्रैक्टर से नीचे गिरने के कारण वह रोटावेटर में चला गया। रोटावेटर में लगे कटर के कारण उसका शरीर कई हिस्सों में कट गया और तत्काल ही उसकी मौत हो गई। सोमवार को मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। इससे पहले भी मेहकार में इसी रोटावेटर मशीन से जरा सी लापरवाही के कारण एक व्यक्ति का पाव कट गया। उल्लेखनीय है कि रबी की फसल का समय आते ही किसानों के द्वारा खेतों में जुताई और रोटावेटर लगाकर खेत तैयार किया जाता है। किसानों के लिए रोटावेटर मशीन बहुत ही उपयोगी मानी जाती है किंतु जरा सी लापरवाही के कारण यही उपयोगी माने जानी वाली मशीन किसी की जान लेने से भी परहेज नहीं करती। इसे देखते हुए जागरूक लोगों ने किसानों को समझाइश दी है कि वे रोटावेटर चलाते समय सावधानी बरते और किसी और व्यक्ति को अपने साथ ट्रैक्टर पर न बिठाएं। आसपास स्थित लोग भी उचित दूरी बना कर रखे।

  • Related Articles

    Back to top button

    Adblock Detected

    Please consider supporting us by disabling your ad blocker