मलकापुर निवासी सरोज पटेल का निधन, आज होगा अग्नि संस्कार

श्रीमती सरोज पटेल

बैतूल। राधाकृष्ण मंदिर मलकापुर की संचालक 85 वर्षीय श्रीमती सरोज द्वारका प्रसाद पटेल का उनके निवास बैतूल में शनिवार रात्रि 9 बजे निधन हो गया। आज उनके पैतृक निवास राधाकृष्ण मंदिर मलकापुर से दोपहर 3 बजे शवयात्रा मोक्षधाम मलकापुर के लिए निकाली जाएगी। प्रमोद वर्मा, सतीश वर्मा, प्रदीप वर्मा शिक्षक, संजय वर्मा, अजय वर्मा शिक्षक, पूनम वर्मा की माताजी तथा मोहित वर्मा की दादी अपने पीछे नाती- पोतों का भरा- पूरा परिवार छोड़कर अनंत यात्रा के लिए प्रस्थान कर गई है। धार्मिक तथा सामाजिक क्षेत्रों में हमेशा अग्रणी रहने वाली सुसंस्कारों की धनी श्रीमती पटेल के असामयिक निधन से परिवार स्तब्ध रह गया है। परिजनों ने परमपिता परमेश्वर से कामना की है कि उनकी जीवात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा परिवार को दुःख सहन करने की क्षमता प्रदान करें।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker