अन्तरक्षेत्रीय कैरम स्पर्धा में खंडवा को हराकर सारणी टीम बनी सरताज

  • उत्तम मालवीय, बैतूल © 9425003881
    पॉवर जनरेटिंग कम्पनी की मध्यप्रदेश स्तर की 43 वीं अन्तरक्षेत्रीय कैरम प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 12 नवंबर तक सिंगाजी परियोजना डोंगलिया खंडवा में किया गया। इसमें पूरे प्रदेश के 10 रीजन की टीमों ने शिरकत की। आज खेले गए फाइनल मुकाबलों में सारणी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर सफलता का परचम लहरा दिया।
    टीम वर्ग का फाइनल मैच सारणी और खंडवा के बीच खेला गया। इसमें सारणी टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए विजेता बनने का गौरव हासिल किया वहीं खंडवा टीम उपविजेता रही। इसी तरह सिंगल मुकाबलों में भी सारणी के खिलाड़ी छाए रहे। सिंगल का तो फाइनल मुकाबला ही सारणी के दोनों खिलाड़ियों के बीच खेला गया। इसमें विनर सारणी के ओएन देशमुख और उपविजेता भी सारणी के ही अमित बामने रहे। इस उम्दा प्रदर्शन की बदौलत ही आल इंडिया के लिए सारणी से ओएन देशमुख, अमित बामने व योगेश हलवा का चयन हुआ है। इस स्पर्धा में सारणी से ओएन देशमुख के नेतृत्व में अमित बामने, योगेश हलवा, विनीत पाल, नत्थू सिंह की टीम शामिल हुई थी। सभी खिलाड़ियों को इस सफलता पर सतपुड़ा पॉवर हाउस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने बधाई दी है।

  • Related Articles

    Back to top button

    Adblock Detected

    Please consider supporting us by disabling your ad blocker