पत्रकारिता और राष्ट्र रक्षा मिशन के लिए गौरी का सम्मान

  • उत्तम मालवीय, बैतूल (9425003881)
    अखिल भारतीय साहित्य परिषद द्वारा सांस्कृतिक एवं धार्मिक नगरी बैतूल बाजार के डिवाईन स्कूल परिसर में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन 10 नवंबर की रात्रि में किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आयोजित कार्यक्रम में कवि सम्मेलन के साथ व्याख्यान माला व सामाजिक क्षेत्र में अग्रणी समाजसेवियों का सम्मान भी किया गया। गरिमामय मंच पर बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति की अध्यक्ष एवं जिले की महिला पत्रकार गौरी बालापुरे पदम को पत्रकारिता और राष्ट्र रक्षा मिशन संचालित करने के लिए उत्कृष्ट सम्मान से नवाजा गया। श्रीमती पदम 21 वर्ष से पत्रकारिता में सक्रिय है और 22 वर्षो से राष्ट्र रक्षा मिशन का संचालन कर रही है। श्रीमती पदम के कार्यों की मुख्य अतिथि सांसद डीडी उईके, प्रमुख वक्ता जलपुरुष मोहन नागर, सहित कसम राम की खाते हैं, मंदिर वहीं बनाएंगे के रचयिता ओमपाल सिंह निडर, इटारसी के हास्य व्यंग्य कवि, फ़िल्म कलाकार, रंगकर्मी ब्रजकिशोर पटेल, अखिल भारतीय साहित्य परिषद के जिला संयोजक अजय वर्मा स्वार्थी, सह संयोजक सुनील पांसे, महामंत्री नवल वर्मा कार्यक्रम संयोजक कमल पवार ने सराहना की। गौरतलब है कि श्रीमती पदम जीवन रक्षक प्रकल्प ऑटो एम्बुलेंस योजना, सशक्त सुरक्षा प्रकल्प का भी संचालन कर रही है। 22 वर्षों से लगातार वे देश की अंतराष्ट्रीय सीमाओं पर पहुंचकर सैनिकों के साथ रक्षाबंधन का पर्व मनाकर उनकी हौसलाअफजाई कर रही है। श्रीमती पदम को बैतूल सांस्कृतिक सेवा समिति के पदाधिकारी जमुना पंडाग्रे, भारत पदम, नीलम वागद्रे, ईश्वर सोनी सहित सदस्यों के अलावा, पत्रकारों, जनप्रतिनिधियों एवं समाजसेवियों ने बधाई प्रेषित की है।

  • Related Articles

    Back to top button

    Adblock Detected

    Please consider supporting us by disabling your ad blocker